साला उखाड़ ले गया जीजा के बाल, बहन से तेज आवाज में बात करने पर फूटा गुस्सा

देवरिया के संदीप सोनकर ने बताया कि यह पूरी घटना महिला थाने के ठीक बाहर हुई, जहां कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे. लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. ससुराल वाले हमला कर भाग निकले और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. संदीप का कहना है साले ने ना केवल मारपीट की बल्कि मेरा बिग भी उखाड़ ले गए.

Advertisement
घटना की जानकारी देता संदीप सोनकर (Photo: Screengrab) घटना की जानकारी देता संदीप सोनकर (Photo: Screengrab)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

कभी-कभी सुलह की राह पर निकले रिश्ते भी झगड़े में तब्दील हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ देवरिया के महिला थाने के बाहर. जहां पति-पत्नी के बीच समझौते की कोशिश थाने के अंदर हुई और थाने से बाहर निकलते ही पूरे परिवार की लड़ाई सबके सामने आ गई. अपनी बहन से तेज आवाज में बात करने से नाराज भाई ने जीजा के छोटे भाई को जमकर पीट दिया बल्कि उसका बिग (नकली बाल) तक उखाड़ ले गया.

Advertisement

महिला थाने के बाहर ही हुआ हंगामा

मामला गांव बहोर के सूरज सोनकर और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. कुछ दिन पहले आपसी कहासुनी के बाद पत्नी, अपने मायके देवरिया शहर लौट आई थी. उसने अपने पति सूरज पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में लिखित शिकायत दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को मंगलवार को थाने बुलाकर समझौते की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस की मध्यस्थता के बाद सूरज की पत्नी फिर से ससुराल जाने के लिए राजी हो गई. थाने के भीतर सब कुछ शांतिपूर्वक चला. लेकिन जैसे ही दोनों पक्ष थाने से बाहर निकले, सूरज ने पत्नी से तेज आवाज में कुछ कह दिया. बस फिर क्या था. महिला के पिता, भाई और अन्य परिजन भड़क उठे.

Advertisement

अस्पताल में किया गया भर्ती

महिला पक्ष के लोगों ने देखते ही देखते सूरज के छोटे भाई संदीप सोनकर, जो कि ग्राम प्रधान हैं, पर हमला कर दिया. जमकर पिटाई की गई. संदीप ने बताया कि कि उनके सिर से उनका बिग खींचकर निकाल लिया गया और लात-घूंसे बरसाए गए. भीड़ में मौजूद लोगों ने प्रधान को जमीन पर गिराकर पीटा. इस घटना में संदीप सोनकर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप

पीड़ित संदीप सोनकर ने आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना महिला थाने के ठीक बाहर हुई, जहां कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे. लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. हमलावर हमला कर भाग निकले और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. थाने की सीमा में ऐसी घटना और पुलिस की निष्क्रियता ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

कानूनी कार्रवाई शुरू, FIR दर्ज

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई. संदीप सोनकर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पिता, भाई सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

Advertisement

सब कुछ चला गया

घायल ग्राम प्रधान संदीप सोनकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपने भाई के साथ समझौते की मंशा से महिला थाने आया था. हमने पुलिस की मौजूदगी में समझदारी दिखाई, लेकिन थाने के बाहर निकला तो बहन के भाई और उसके घरवालों ने मारा-पीटा. सदर कोतवाली के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement