कानपुर के गोविंद नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के रहने वाले 58 वर्षीय भाई भगवान दास ने अपनी 62 वर्षीय बहन द्रोपती की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि बहन के तानों से नाराज होकर उसने पहले गर्दन पर बांका (चाकू जैसा धारदार हथियार) से वार किया और फिर बिजली के तार से करंट देकर उसकी जान ले ली.
जानकारी के मुताबिक, द्रोपती ने पूरी जिंदगी शादी नहीं की थी और अपने भाइयों की सेवा में ही जीवन बिताया था. पिता की मौत के बाद उन्होंने ही अपने दोनों भाइयों की परवरिश की. एक भाई गुजरात में नौकरी करता है, जबकि भगवान दास उनके साथ ही रहता था. वह एक फैक्ट्री में काम करता था. कुछ समय से बीमार चल रही द्रोपती अक्सर चिड़चिड़ी हो जाया करती थीं.
यह भी पढ़ें: कानपुर: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम की छापेमारी के पहले दरोगा ने आरोपी को भगाया, CCTV में कैद हुई घटना
इसी बीच शनिवार की रात दोनों में किसी बात पर बहस हुई, जिसमें भाई ने खुदकुशी की बात कही. इस पर बहन ने ताना देते हुए कहा कि मरने से पहले मुझे मार देना, फिर जाना. यह सुनकर भगवान दास बेकाबू हो गया और सचमुच हत्या कर डाली. पहले उसने बहन की गर्दन पर बांका से वार किया, जब देखा कि सांसें अभी भी चल रही हैं, तो उसने एक नंगा बिजली का तार उसके पैरों में बांधकर करंट लगा दिया.
इससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद भगवान दास ने अपने खून से सने कपड़े बदले और डिप्रेशन की दवाइयां खाकर आत्महत्या के इरादे से रेलवे लाइन की ओर निकल गया. वह गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचा और एक बेंच पर अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने उसे बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसीपी बाबूपुरवा दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. बहन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार को सौंप दिया गया है. गुजरात में रहने वाले छोटे भाई को सूचना दे दी गई है. रिपोर्ट उसकी शिकायत के आधार पर दर्ज की जाएगी. फिलहाल आरोपी अस्पताल में पुलिस निगरानी में है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रंजय सिंह