ट्रांसफर के 7 महीने बाद भी अधिकारी ने नई जगह नहीं किया जॉइन, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कर दिया निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल करीब साढ़े 7 महीने पहले उनका ट्रांसफर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर दिया गया था, लेकिन बृजेश कुमार ने अब तक पद जॉइन नहीं किया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

उत्तर प्रदेश में शासन के आदेश की अवहेलना करने और अनुशासनहीनता के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए स्थानांतरण के करीब साढ़े 7 महीने बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने के आरोप में उनके खिलाफ यह कठोर कार्रवाई की गई है. 

Advertisement

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्रांसफर आदेश के साथी चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी का 30 जून 2022 को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था. साथ ही नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था. 

नई जगह के काम की रिपोर्ट सौंपनी थी

इस ट्रांसफर के बाद तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को शोध कार्य मुक्त करते हुए उनको नवीन तैनाती स्थल की प्रोग्रेस रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक सरकार के सामने पेश करनी थी. लेकिन सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी ने अपनी नई तैनाती की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश नहीं की. इसी बीच 5 जुलाई 2022 को सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को प्रबंधक सिविल के पद पर प्रमोट भी कर दिया गया.

Advertisement

मंत्री ने किया निलंबित

सहायक प्रबंधक से प्रबंधक के पद पर प्रमोट किए जाने के बाद भी नई तैनाती की जगह पर कार्यभार ग्रहण न करने, घोर अनुशासनहीनता के सहकारिता एवं उच्च आदेशों की अवहेलना के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें निलंबित कर दिया. 

ऐसे अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता, शासन के आदेश की अवहेलना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement