'मैं नहीं जाता CM से मिलने, बेटे चले जाते हैं', मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद बृजभूषण सिंह का पुराना वीडियो वायरल

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर तल्खी दिखाई थी.

Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह और CM योगी की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल (Photo- ITG) बृजभूषण शरण सिंह और CM योगी की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल (Photo- ITG)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही बृजभूषण का वो बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था- 'मैं सीएम से मिलने नहीं जाता, परिवार वाले जाते हैं. दोनों बेटे, नाती-नातिन... महराज जी, महराज कहते हैं.'

Advertisement

हालांकि, तब बृजभूषण शरण सिंह ने ये जरूर कहा था कि सीएम योगी से उनके रिश्ते खराब नहीं हैं. बस वो उनसे मिलने नहीं जाते. लेकिन बीते दिन 3 साल बाद अचानक से बृजभूषण सीएम आवास पहुंच गए. यहां वह करीब घंटे भर रहे. लेकिन दोनों नेताओं के बीच बात क्या हुई ये सामने नहीं आ पाया. मीडिया के पूछने पर बृजभूषण ने सिर्फ इतना कहा- योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए, इसलिए मुलाकात हुई.

यह भी पढ़ें: 'यश-अपयश सब विधि हाथ...', राजनीति से रिटायरमेंट के सवाल का बृजभूषण सिंह ने चौपाई से दिया जवाब

गौरतलब है कि बृजभूषण को लंबे समय से सूबे की सियासत में सीएम योगी के विरोधी खेमे में देखा जाता रहा है. कई सालों से दोनों नेताओं की मुलाकात भी नहीं हुई थी. बीते सोमवार को सीएम आवास पर बृजभूषण का यह पहला दौरा था. इसे दोनों के बीच की सियासी दूरियां खत्म होने का संकेत माना जा रहा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों नेताओं को करीब लाने की कोशिश केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर हुई है ताकि, 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के एकजुट होने का संदेश जाए. फिलहाल, अटकलों का दौर जारी है. 

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह का पुराना वीडियो वायरल 

दरअसल,  बृजभूषण ने कुछ समय पहले कहा था कि वो सीएम योगी से मिलने नहीं जाते. उनके दोनों बेटे- प्रतीक भूषण और करण भूषण, साथ में उनके बच्चे योगी से मिलने जाते हैं. इसके अलावा बृजभूषण ने यह भी कहा था कि उनके रिश्ते सीएम योगी से खराब नहीं हैं. काफी अच्छे हैं. इस बयान के बाद कल बृजभूषण सीएम योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए. जिसके चलते सियासी हलचल बढ़ गई है.

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के एक बेटे- प्रतीक भूषण गोंडा सदर से बीजेपी के विधायक हैं. दूसरे बेटे- करण भूषण कैसरगंज से बीजेपी के सांसद हैं. दोनों ही अक्सर सीएम योगी से मिलते रहते हैं. कभी जनसभाओं में तो कभी कार्यालय में. सीएम भी उन्हें तवज्जो देते हैं.   

यह भी पढ़ें: 'मुझपर हनुमान जी की कृपा, जब-जब आरोप लगे फायदा ही हुआ', यौन शोषण केस में राहत मिलने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह

फिलहाल तो बृजभूषण और योगी की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, मगर सियासी गलियारों में इसे एक बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात दोनों के बीच कई साल से बंद संवाद को फिर जारी कर सकती है. क्योंकि, बृजभूषण पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदेश सरकार की कई नीतियों का विरोध करते आ रहे हैं. कभी उन्होंने बुलडोजर नीति पर सवाल उठाया तो कभी अफसरशाही पर बेलगाम होने का आरोप जड़ा. कई इंटरव्यू में उन्होंने यह भी दावा किया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातें नहीं सुनते. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement