सहारनपुर में करंट लगने से नाबालिग की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 16 साल के नाबालिग की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. किशोर नहाने के बाद जैसे ही कपड़े पहनने लगा, पास में लटकी एक लो-वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया और बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • सहारनपुर,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 16 साल के नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार कुंडी गांव में निशु राणा अपने दोस्तों के साथ खेत में बने एक ट्यूबवेल पर नहाने गया था.

नहाने के बाद जब वह कपड़े पहन रहा था, तभी उसका हाथ एक नीचे लटकी हुई तार से छू गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह वहीं गिर पड़ा. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति बंद कराई. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने जानकारी दी कि निशु को तुरंत गंभीर हालत में पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. 

लोगों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और एक अन्य कर्मचारी को कुछ समय के लिए पावर स्टेशन में बंधक भी बना लिया.

सूचना पर पहुंची सरसावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement