यूपी में तेंदुए ने ली बच्चे की जान, अगले दिन झाड़ी में पड़ा मिला शव

यूपी के बलरामपुर में तेंदुए ने एक बच्चे की जान ले ली. वन अधिकारी ने बताया कि शरीफ नाम का बच्चा सोमवार को बकरियां चराकर गांव लौट रहा था तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल में ले गया. उन्होंने बताया कि उसका शव गांव के पास एक झाड़ी में मिला है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बलरामपुर,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक 9 साल के बच्चा का शव बरामद हुआ है. ये वही बच्चा है जिसे कथित तौर पर एक तेंदुआ घसीटकर जंगल में ले गया था. सोहेलवा वन रेंज के धर्मपुर गांव के पास उसका शव बरामद किया गया है.

वन अधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि शरीफ नाम का यह बच्चा सोमवार को बकरियां चराकर गांव लौट रहा था तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल में ले गया. उन्होंने बताया कि उसका शव गांव के पास एक झाड़ी में मिला है.

Advertisement

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि शिकारी तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और वन विभाग को उसे पकड़ने का निर्देश पहले ही दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बता दें कि पिछले महीने से अब तक इस इलाके में तेंदुए के हमले में छह बच्चों की मौत हो चुकी है जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.

अभी तीन महीने पहले यूपी के बिजनौर में भी तेंदुए ने दस साल के बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. तेंदुआ बच्चा को घसीट कर ले जा रहा था जिसे देखकर लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ उसे छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद ग्रामीण तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

यह घटना बिजनौर के एक गांव में रात करीब 8 बजे हुई थी. 10 साल का बच्चा दुकान से घर लौट रहा था. उसी समय तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था. गांव वालों ने जब तक देखा और शोर मचाया, तब तक तेंदुआ बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement