उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मतदाता सम्मान समारोह के दौरान पट्टी में भाजपा के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि उन्होंने 42 साल के राजनीतिक जीवन में तहसील और थाने में ऐसा भ्रष्टाचार देखा है जो अकल्पनीय है. पट्टी विधानसभा में भाजपा सरकार में रहे यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपनी ही सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर उंगली उठाई.
सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा कि अपने 42 साल के राजनीतिक कैरियर में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जो अब देख रहा हूं. भाजपा कार्यकर्ताओं का सही मायने में सम्मान तभी होगा जब थानों और तहसीलों से भ्रष्टाचार खत्म होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें 2027 की ओर देखना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.
बीजेपी के नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी सरकार साधा निशाना
मोती सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और यूपी में कई बार भाजपानीति सरकारों में प्रभावशाली विभागों के मंत्री रह चुके हैं. वो योगी-1 में भी पंचायती राज व संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं. सिंह 2022 में पट्टी से चुनाव हार जाने के कारण विधानसभा नहीं पहुंच पाए न ही मंत्री ही बन सके.
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ली चुटकी
इसके अलावा राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि थानों और तहसीलों का भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, तभी मतदाताओं का असली सम्मान होगा. वहीं, बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री मोती सिंह के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी नहीं चूके. उन्होंने भी एक्स पर ट्वीट कर चुटकी ली और लिखा कि अब तो खुद बीजेपी के ही लोग सरकार के काम और भ्रष्टाचार पर सवाल करने लगे हैं.
सुनील कुमार यादव