'यूपी के थानों और तहसीलों में सबसे ज्यादा करप्शन', बोले BJP के पूर्व मंत्री, अखिलेश यादव ने ली चुटकी

बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा. सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा कि अपने 42 साल के राजनीतिक कैरियर में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जो अब देख रहा हूं. थानों और तहसीलों का भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, तभी मतदाताओं का असली सम्मान होगा.

Advertisement
बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह

सुनील कुमार यादव

  • प्रतापगढ़,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मतदाता सम्मान समारोह के दौरान पट्टी में भाजपा के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि उन्होंने 42 साल के राजनीतिक जीवन में तहसील और थाने में ऐसा भ्रष्टाचार देखा है जो अकल्पनीय है. पट्टी विधानसभा में भाजपा सरकार में रहे यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपनी ही सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर उंगली उठाई. 

Advertisement

सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा कि अपने 42 साल के राजनीतिक कैरियर में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जो अब देख रहा हूं. भाजपा कार्यकर्ताओं का सही मायने में सम्मान तभी होगा जब थानों और तहसीलों से भ्रष्टाचार खत्म होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें 2027 की ओर देखना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. 

बीजेपी के नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी सरकार साधा निशाना

मोती सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और यूपी में कई बार भाजपानीति सरकारों में प्रभावशाली विभागों के मंत्री रह चुके हैं. वो योगी-1 में भी पंचायती राज व संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं.  सिंह 2022 में पट्टी से चुनाव हार जाने के कारण विधानसभा नहीं पहुंच पाए न ही मंत्री ही बन सके.

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ली चुटकी

Advertisement

इसके अलावा राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि थानों और तहसीलों का भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, तभी मतदाताओं का असली सम्मान होगा. वहीं, बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री मोती सिंह के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी नहीं चूके. उन्होंने भी एक्स पर ट्वीट कर चुटकी ली और लिखा कि अब तो खुद बीजेपी के ही लोग सरकार के काम और भ्रष्टाचार पर सवाल करने लगे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement