संजीव बालियान की सुरक्षा को लेकर BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, गृह विभाग को लिखा पत्र

मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा को लेकर सियासी घमासान मचा है. बीजेपी के नेता और गाजियाबाद की लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बालियान की सुरक्षा हटाने को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा है.

Advertisement
संजीव बालियान (फाइल फोटो) संजीव बालियान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

बीजेपी के नेता और गाजियाबाद की लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि संजीव बालियान ने आवाज उठाई तो उनकी सुरक्षा हटा ली गई. उन्होंने पत्र में कहा है कि ये एक साजिश का हिस्सा है और उनकी सुरक्षा फिर वापस मिलनी चाहिए.

Advertisement

नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि संजीव बालियान का केवल उत्तर प्रदेश में प्रभाव नहीं है, बल्कि हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भी उनको बड़ा जन समर्थन हासिल है. उन्होने कहा कि संजीव बालियान की सुरक्षा को हटाना पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपमान है.

'यूपी में पार्टी को खत्म करने की हो रही साजिश'

नंदकिशोर गुर्जर ने सरकार से बालियान की सुरक्षा बहाल करने की मांग की और कहा कि सुरक्षा वापस मिलने पर उनका सम्मान लौट जाएगा. नंदकिशोर गुर्जर  ने इसे एक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि ये यूपी में भाजपा को समाप्त करने की कोशिश है, जो गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर और लखनऊ तक चल रही है.

यह भी पढ़ें: संजीव बालियान को Y कैटेगिरी की सुरक्षा, UP पुलिस की सिक्योरिटी हटने के विवाद के बीच आया अपडेट

सुरक्षा वापस के लिए मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
बता दें कि अपनी सुरक्षा वापस लिए जाने पर संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी थी. उन्होंने सीएम योगी को लिखा, "मुजफ्फरनगर पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी समस्त सुरक्षा वापस ले ली गई है. आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुझपर  जानलेवा हमला हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरी जान को खतरा, लेकिन कोई नहीं सुन रहा', सुरक्षा हटाए जाने पर बोले संजीव बालियान, कहा- UP में पुलिस अधिकारी बेलगाम

अगर भविष्य में मुझ पर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी. मुझे अपनी चिंता नहीं है. मेरी सुरक्षा पश्चिमी यूपी की जनता के हाथ में है, लेकिन एक  पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का ये व्यवहार है तो  बीजेपी के आम कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement