उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी क्रम में बीजेपी नेता और खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वोट देने का मतलब अपराध को बढ़ावा देना है.
दरअसल, सोमवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मोरना जानसठ रोड पर एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. जिसमें खतौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा, कादिर राणा की पुत्रवधू हैं. वह एक गुंडा आदमी है और पता नहीं कादिर ने कितने लोगों को भट्टी में जला दिया. एक बार कादिर की फैक्ट्री पर छापा पड़ा था, उसमें जो जेई था. वह सैनी बिरादरी से था. उन्होंने (कादिर राणा) उसे मेरठ में बाग में एक पेड़ पर टंगवा दिया. ऐसे व्यक्ति को या उसकी पुत्र वुध को वोट देना समझो हम सीधे अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं.
'मीरापुर में जीतेगा NDA'
विक्रम सैनी ने कहा कि हम मीरापुर चुनाव जीत रहे हैं. हमारी प्रत्याशी मिथलेश पाल हैं, वह पहले भी विधायक रही हैं और उनका कोई भी विरोध नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि योगी का शासन है, जिसमें गुंडागर्दी खत्म हुई है. यह चुनाव हम जीतेंगे और यहां की भी गुंडागर्दी खत्म करेंगे. बात राष्ट्र प्रेम की है, हिन्दू-मुसलमान की नहीं है. हमें मुसलमान भी वोट देते हैं.
यूपी की इन सीटों पर होगा उपचुनाव
आपको बता दें बीते दिनों चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का ऐलान किया था. यूपी की नौ कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
संदीप सैनी