'यहां रोज आएगी तो ₹5000 दूंगा...', नाबालिग को फुसलाकर ले गया प्रधान का पति, की जबरदस्ती

बिजनौर में एक ग्राम प्रधान के पति पर एक नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और जबरन अनुचित प्रस्ताव देने का आरोप लगा है. वह लड़की की बहलाकर अपने साथ ले गया और फिर कहा कि यहां रोज आओगी को 5000 रुपये दूंगा.

Advertisement
,नाबालिग को फुसलाकर ले गया प्रधान का पति, की रेप की कोशिश (Photo: representational image) ,नाबालिग को फुसलाकर ले गया प्रधान का पति, की रेप की कोशिश (Photo: representational image)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जनपद के थाना मण्डावर क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है,जहां एक नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और जबरन अनुचित प्रस्ताव देने का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बहलाकर ले गया ग्राम प्रधान का पति

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मण्डावर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी 17 साल की बेटी 14 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11 बजे बिजनौर तहसील किसी कार्य से जाने के लिए गांव के सामने स्थित यात्री स्टैंड पर खड़ी थी. इसी दौरान गांव का ही एक प्रभावशाली व्यक्ति, जो ग्राम प्रधान का पति बताया जा रहा है, अपनी कार से वहां पहुंचा और किशोरी से बातचीत के बाद उसे शहर बिजनौर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया.

'यहां रोज आएगी तो 5000/- रूपये दूंगा'

शिकायत में आरोप है कि कार में बैठने के बाद आरोपी ने किशोरी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी नहीं रुका और कथित रूप से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिससे वह किसी से संपर्क नहीं कर सकी. आरोप है कि इसके बाद आरोपी किशोरी को अपने ऑफिस ले गया और वहां उसे लालच व दबाव देकर घटिया ऑफर दिया. उसने कहा- 'तुझे यहां रोज आना है मैं तुझे यहां आने के रोज 5000/- रूपये दूंगा'. पीड़ित बच्ची के मना करने पर वह जोर जबरदस्ती करने लगा.  

Advertisement

परिजनों ने दी थाने में तहरीर

बताया गया कि किसी तरह किशोरी ने स्थिति को संभालते हुए तहसील पहुंचकर अपना कार्य किया और मौका पाकर वहां से निकलकर सुरक्षित घर पहुंच गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नाबालिग से जुड़े इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व कानून द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है और मामले की जांच संवेदनशीलता के साथ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement