UP: मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस के दौरान कट गई बिजली, जनरेटर भी नहीं चला, मशीन रुकने से मरीज की मौत

बिजनौर मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. डायलिसिस के दौरान बिजली गुल होने पर जनरेटर भी नहीं चला क्योंकि उसमें डीजल नहीं था. इससे डायलिसिस अधूरी रह गई और युवक सरफराज की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे सीडीओ ने जनरेटर के लिए डीजल मंगवाया और चार अन्य मरीजों की जान बचाई. इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया है.

Advertisement
अस्पताल की लापरवाही में मरीज की मौत अस्पताल की लापरवाही में मरीज की मौत

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

यूपी के बिजनौर मेडिकल कॉलेज में लचर व्यवस्था की वजह से एक मरीज की जान चली गई. फूलसंदा गांव के रहने वाले 25  साल के सरफराज अपनी मां सलमा के साथ डायलिसिस कराने सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचा था. डायलिसिस प्रक्रिया चल ही रही थी और उसी दौरान अचानक बिजली चली गई और मशीन रुक गई. परिजनों ने जनरेटर चलवाने की मांग की, लेकिन स्टाफ ने बताया कि जनरेटर में डीजल नहीं है.

Advertisement

जनरेटर में नहीं था डीजल

इस लापरवाही के कारण डायलिसिस मशीन में चढ़ाया गया आधा खून वहीं रुक गया, जिससे सरफराज की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान सरफराज की मां सलमा गुहार लगाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सीडीओ पूर्ण बोहरा उसी वक्त अस्पताल में सफाई व्यवस्था की जांच करने पहुंचे थे. उन्होंने जब महिला की चीखें सुनीं तो तुरंत डायलिसिस कक्ष में गए और जनरेटर चलवाने का आदेश दिया लेकिन जब जनरेटर कक्ष में जाकर देखा तो डीजल का एक बूंद भी मौजूद नहीं था.

सीडीओ ने तत्काल अपने कार्यालय के स्टाफ से 50 लीटर डीजल मंगवाया, जिससे अन्य चार मरीजों की डायलिसिस पूरी हो सकी, लेकिन तब तक सरफराज की मौत हो चुकी थी. इस घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया. सूचना मिलते ही सीएमओ और फिर डीएम जसजीत कौर मौके पर पहुंचीं. डीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य उर्मिला काले से जवाब मांगा, जिन्होंने इसकी जिम्मेदारी संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर डाल दी.

Advertisement

डीएम ने दिए जांच के आदेश

सीडीओ ने शुरुआती जांच में बताया कि डायलिसिस विभाग में गंदगी थी, मशीनें बंद थीं और एसओपी का पालन नहीं हो रहा था. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा कंपनी को भुगतान किया जा रहा था. डीएम ने बताया कि कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के लिए शासन को लिखा जा रहा है और सीडीओ को विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement