लाखों का खाना बर्बाद, खुशियां गम में बदलीं... इंस्टाग्राम मैसेज देख दूल्हे ने तोड़ी शादी, सदमे में दुल्हन, सुसाइड की कोशिश

दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हा पक्ष उनकी बेटी को बदनाम कर शादी तोड़ना चाहता है. उन्होंने दूल्हा पक्ष से दहेज में दिया गया पूरा सामान और पैसे वापस करने की मांग की है.

Advertisement
शादी टूटने से सदमे में दुल्हन.(Photo: Representational) शादी टूटने से सदमे में दुल्हन.(Photo: Representational)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

UP News: बिजनौर जिले में एक फेक इंस्टाग्राम आईडी से भेजे गए विवादित मैसेज के कारण शादी की खुशियां गम में बदल गईं. बारात आने से ठीक 18 घंटे पहले दूल्हा पक्ष ने न केवल शादी से इनकार कर दिया, बल्कि दुल्हन के चरित्र पर भी गंभीर आरोप लगाए, जिससे आहत होकर दुल्हन ने खुदकुशी का प्रयास किया. 

बिजनौर में नगीना के गांव इब्राहिम पुर निवासी फिरोज आलम दिल्ली में रहकर अपना कारोबार करते हैं. उन्होंने अपनी बेटी नाजिश की शादी नगीना के रहने वाले रियाजुद्दीन अंसारी के साथ तय की थी. मंगनी हो चुकी थी और दहेज का अधिकतर सामान भी दूल्हे के घर भेजा जा चुका था. 

Advertisement

24 नवंबर को रियाजुद्दीन बारात लेकर नगीना में उस बैंक्वेट हॉल में आने वाले थे, फिरोज आलम शादी के लिए बुक किया था. लेकिन उससे एक दिन पहले एक फेक इंस्टाग्राम आईडी से दूल्हे के मोबाइल पर लड़की के बारे में कुछ गलत मैसेज भेजा गया और दूल्हे को भी बारात ना लाने की धमकी दी गई. इसके बाद दूल्हा पक्ष बारात लाने से 18 घंटे पहले यानी 23 तारीख की रात को दुल्हन पक्ष के घर पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया कि आपकी बेटी के बारे में इस फेक आईडी से गलत मैसेज आ रहे हैं और उन्हें भी बारात न लाने के लिए धमकाया जा रहा है. 

लड़की के परिजनों ने इस आईडी को फेक बताया और दूल्हा पक्ष को काफी समझाया कि कोई शरारती तत्व शादी तोड़ने के लिए उनकी बेटी को बदनाम कर रहा है. दूल्हा पक्ष ने दुल्हन बनने वाली बेटी पर और भी कई अन्य आरोप लगाए. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी नोक झोंक भी हुई. 

Advertisement

दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष को काफी समझाने का प्रयास किया और तय किया के दोनों मिलकर इस फेक आईडी वाले को ढूंढते हैं ताकि सच्चाई पता लग सके. लेकिन दूल्हे पक्ष ने फिरोज की बेटी के चरित्र को लेकर गलत आरोप लगाते हुए बारात लाने से ही इनकार कर दिया और वापस अपने घर चले गए. 

इसके बाद दुल्हन पक्ष के घर में कोहराम मच गया. दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए, जहां घर में बारात के आगमन के लिए खाने की तैयारी चल रही थी, बैंक्विट हॉल को भी सजाने का कार्यक्रम शुरू हो चुका था. लेकिन दूल्हा पक्ष के शादी से इनकार कर वापस हो जाने के बाद यह सारी खुशियां गमगीन माहौल में तब्दील हो गईं. 

दूल्हा पक्ष के लगाए गए आरोपों से परेशान होकर दुल्हन बनने वाली लड़की ने सुसाइड करने का भी प्रयास किया. लेकिन परिजनों ने उसे किसी तरह समझ कर रोक लिया. लेकिन उसके बाद से इस लड़की का रो-रोकर जहां बुरा हाल है, तो वहीं परिवार भी इस चीज को लेकर सदमे में है. 

अब दुल्हन पक्ष, दूल्हा पक्ष से अपने दहेज में दिए गए सामान और पैसे की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि दूल्हा पक्ष बेटी को बदनाम कर शादी तोड़ना चाहता है, इसलिए हमने भी तय किया है कि हम अपने बेटी की शादी इस घर में नहीं करेंगे. फिलहाल उन्होंने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. लेकिन वह दूल्हा पक्ष अपना सामान वापस करने की मांग कर रहे हैं, जबकि शादी टूटने के बाद परिवार में खुशियों का माहौल गम के माहौल में बदल चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement