अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग और जमीन कब्जे जैसे संगीन आरोपों में घिरे छांगुर बाबा को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. बाबा के सबसे करीबी और करोड़ों की डील के राजदार रहे मोहम्मद अहमद खान ने पहली बार आजतक के कैमरे पर छांगुर को लेकर कई दावे किए हैं. अहमद खान ने पूरा नेटवर्क और गैंग कनेक्शन को लेकर भी कई बातें कही हैं.
अहमद खान ने कहा कि मैं खुद छांगुर बाबा से परेशान हो गया था. उसने मेरे नाम की करोड़ों की जमीन जबरन हथिया ली. कई सौ करोड़ की डील में मैं उसका साझेदार था, लेकिन बाबा ने पैसे भी दबा लिए और जमीनें भी. अहमद खान ने रब्बानी गैंग, राजनीतिक संपर्क और मुख्तार अंसारी गैंग से कनेक्शन पर भी चौंकाने वाली बातें कहीं.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: विदेश से करोड़ों की फंडिंग, फर्जी संस्थाएं और बैंक खातों का जाल... छांगुर बाबा की 'धर्मांतरण इंडस्ट्री' पर नए खुलासे
अहमद खान के दावों के अनुसार, रब्बानी गैंग छांगुर बाबा के इशारे पर काम करता था. जो जमीन कब्जा, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने का काम करता था. इस गैंग के संबंध मृतक गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के गुर्गों से भी रहे हैं. अहमद के पास कुछ फोटो सबूत भी हैं, जो बाबा के गैंग और मुख्तार के बीच कनेक्शन को जोड़ने का दावा करते हैं. गिरफ्तारी से ठीक पहले रब्बानी गैंग का एक सदस्य उत्तर प्रदेश रक्षा परिषद (UP Raksha Parishad) से जुड़ गया. इससे शक गहराता है कि इस नेटवर्क की पहुंच प्रशासनिक गलियारों तक है.
बलरामपुर में बना लिए थे आलीशान परिसर
ईडी और खुफिया एजेंसियों की जांच पहले ही दिखा चुकी है कि छांगुर बाबा को विदेशों से करोड़ों की फंडिंग मिलती थी. बलरामपुर और आसपास के जिलों में उसने आलीशान परिसर खड़े किए. धर्मांतरण का पूरा रैकेट खड़ा कर दिया. अब उसका करीबी राजदार उसके खिलाफ आ गया है.
आशीष श्रीवास्तव