बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा को बड़ी राहत, रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने इस केस में किया बरी

कोर्ट से बरी होने के बाद जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अदालत को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने समझा कि मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है. सोच-विचार के बाद ही माननीय अदलात ने मुझे बरी किया है. मैं शुरू से ही कह रही थी कि मैं रामपुर से दो बार सांसद रही. कभी भी किसी पर गलत टिप्पणी मैं नहीं करती हूं.

Advertisement
जया प्रदा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत (फाइल फोटो) जया प्रदा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत (फाइल फोटो)

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को राम के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें आचार सहिंता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया. दरअसल, पूर्व सांसद जया प्रदा ने सन 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था. इसी दौरान उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला रामपुर के कैमरी थाने में दर्ज किया गया था. इस मामले की सुनवाई रामपुर के एमपी-एमएलए विशेष अदालत में चल रही थी, जिसमें आज गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. 

Advertisement

कोर्ट से बरी होने के बाद जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अदालत को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने समझा कि मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है. सोच-विचार के बाद ही माननीय अदलात ने मुझे बरी किया है. मैं शुरू से ही कह रही थी कि मैं रामपुर से दो बार सांसद रही. कभी भी किसी पर गलत टिप्पणी मैं नहीं करती हूं. मैं जनता को यही कहना चाहती हूं कि हमेशा मैं रामपुर की हूं और रामपुर के साथ रहूंगी. सत्यमेव जयते. जीत हमेशा सत्य की होती है.

बता दें कि मामला 2019 का है. बीजेपी ने जया प्रदा को लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके सामने समाजवादी पार्टी से कैंडिडेट आजम खान थे. आरोप है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जया प्रदा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. चुनाव प्रचार के दौरान जया प्रदा जब कैमरी थाना क्षेत्र में पहुंचीं तो वहां पिपलिया मिश्र गांव में जनसभा को संबोधित किया और एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. यह मामला थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज की गई. अब उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement