आगरा में बड़ा हादसा, बेसमेंट की खुदाई के दौरान कई मकान ढहे, महिलाओं का हंगामा

आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्म शाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते सुबह कई मकान गिर गए. इन मकान में सो रहे तीन लोग दब गए. दो लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. एक लड़की अभी भी दबी है.

Advertisement
आगरा में कई मकान गिरे आगरा में कई मकान गिरे

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्म शाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते सुबह कई मकान गिर गए. इन मकान में सो रहे तीन लोग दब गए. दो लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. एक लड़की अभी भी दबी है. उसे निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में गुरुवार सुबह 6 मकान भरभरा कर गिर गए. जैसे ही इसकी खबर प्रशासन को मिली तो सभी अफसर मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. गनीमत की बात है कि हादसे के वक्त मकान में ज्यादा लोग नहीं थे. सिर्फ तीन लोग थे, जिसमें से दो को बाहर निकाल लिया गया है.

क्या है पूरा मामला

आगरा में बेसमेंट की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बेसमेंट के नजदीक बने 6 मकान अचानक धरासाई हो गए. इमारत पल भर में मलबे में तब्दील हो गई. मकान में सो रहे विवेक कुमार अपनी दो बच्चियों के साथ मलबे में दब गए. मलबे में फंसे लोगों की चीखपुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

Advertisement

लोगो ने हाथ से ही मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे दो लोगों को बाहर निकाल लिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मलबे में दबी 4 साल की बच्ची को खोजकर बाहर निकाला.

बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस उपायुक्त आगरा शहर ने बताया कि मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, सभी की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मानक का निर्धारण किए बिना बेसमेंट की खुदाई कैसे की जा रही थी, इस बात की भी जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसे से गुस्साई महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महिलाओं को आरोप है कि बिल्डर से जमीन खोदने के लिए मना किया गया था लेकिन वह नहीं माना, जमीन खोदने के कारण मकानों में दरारे आ गई तो उससे कहा गया, इस पर बिल्डर ने कहा कि हम रिपेयरिंग करा देंगे. महिलाओ ने बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement