लखनऊ: BBD की छात्रा की गोली लगने से मौत, दोस्तों संग शराब पार्टी के दौरान हुई वारदात!

Lucknow BBD Student Case: पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रात में शराब पार्टी हुई होगी. उसी दौरान गोली चली और बीबीडी की छात्रा की मौत हो गई. पुल‍िस ने दो छात्रों को घटना के बाद ह‍िरासत में ल‍िया है.

Advertisement
BBD की छात्रा की गोली लगने से मौत BBD की छात्रा की गोली लगने से मौत

संतोष शर्मा / आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

Lucknow BBD College Student Case: लखनऊ में बीबीडी कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा अपने एक दोस्त के मकान में गई थी. जहां देर रात शराब पार्टी हुई थी. इसी पार्टी के दौरान गोली चली जिससे छात्रा घायल हो गई. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली हैं. आपसी विवाद में छात्रा की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने 302 का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस छात्रा के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि किसने गोली चलाई और किन परिस्थितियों में छात्रा को गोली लगी. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि कहीं ये जानबूझकर की गई हत्या तो नहीं. फिलहाल, छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रात में पार्टी के दौरान चली गोली 

बता दें कि पूरा मामला लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बीती रात दयाल रेजिडेंसी में BBD कॉलेज की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हो गई. वह बी.कॉम आनर्स की छात्रा थी. BBD कॉलेज मे आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद निष्ठा दयाल रेसीडेंसी के एक मकान में गई थी. 

जानकारी के मुताबिक, निष्ठा अपने दोस्त आदित्य पाठक के बुलावे पर दयाल रेसीडेंसी स्थित मकान में आई थी. जहां देर रात घर में शराब पार्टी चली. इस दौरान कई और लड़के पार्टी में मौजूद थे. वहीं, पर गोली चली, जो निष्ठा को लग गई. वो खून से लथपथ हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके दोस्त ही उसे अस्पताल ले गए थे. 

Advertisement

सुबह घर के किचन से पुलिस को शराब की बोतलें मिली हैं. घटना को लेकर पुलिस ने आदित्य पाठक समेत अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि मृतका हरदोई की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 

मृतक छात्रा के पिता ने क्या कहा?

वहीं, मृतक छात्रा के पिता ने कहा- बेटी को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जाता था. वारदात वाले मकान पर वो कैसे आई नहीं पता. बेटी ने बताया था कि वह गणेश महोत्सव में जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनके घर भी बुलडोजर चलाया जाए. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement