बरेली में धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी मदरसे से फंडिंग का खुलासा

बरेली में धर्मांतरण गिरोह के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गिरोह से जुड़ा मदरसा अपंजीकृत निकला और उसका इस्तेमाल केवल फंडिंग के लिए किया जा रहा था. मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने 21 बैंक खातों से 13 लाख रुपये से ज्यादा के लेन-देन का पता लगाया और नेटवर्क 14 राज्यों तक फैला पाया.

Advertisement
14 राज्यों के 29 जिलों में फैला है नेटवर्क- (Photo: Representational) 14 राज्यों के 29 जिलों में फैला है नेटवर्क- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • बरेली,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

बरेली में हाल ही में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़ा मदरसा असल में अनरजिस्टर्ड था और उसका इस्तेमाल सिर्फ फंडिंग के लिए किया जा रहा था. पुलिस को शक है कि मदरसे का इस्तेमाल पढ़ाई-लिखाई के नाम पर अवैध गतिविधियों को चलाने के लिए किया गया.

एसपी (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि संस्था को सोसाइटी के तौर पर रजिस्टर किया गया था, लेकिन उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया. इसके बावजूद इसे मदरसे की तरह चलाया जा रहा था. पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस इमारत को गिराने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

गिरोह का मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद
गिरोह का मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद बताया जा रहा है, जिसने इस मदरसे का संचालन किया. पुलिस ने पिछले हफ्ते मजीद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इन पर आरोप है कि ये लोग हिंदुओं को शादी और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराते थे. पुलिस ने इस मदरसे से एक युवक को भी छुड़ाया था, जिसे जबरन धर्मांतरण और शादी के लिए बंधक बनाकर रखा गया था.

जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का नेटवर्क बरेली तक ही सीमित नहीं था, बल्कि 14 राज्यों के 29 जिलों में फैला हुआ था. गिरोह ने मदरसा फंडिंग के नाम पर दान इकट्ठा कर लाखों रुपये का लेन-देन किया.

21 बैंक खातों का पता लगा
पुलिस ने चारों आरोपियों से जुड़े 21 बैंक खातों का पता लगाया है. इनमें से पांच खाते अब्दुल मजीद और उसकी पत्नी के नाम पर हैं, जिनमें हाल के महीनों में करीब 2,000 ट्रांजैक्शन के जरिए 13 लाख रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ. एक अन्य आरोपी सलमान के पास 12 बैंक खाते मिले. छह उसके नाम और छह उसकी पत्नी के नाम पर. जबकि अरीफ और फहीम के पास दो-दो खाते हैं.

Advertisement

एसपी अंशिका वर्मा ने कहा कि पूछताछ के दौरान साफ हुआ कि फंडिंग एक सोसाइटी के जरिए की गई थी, जिसका नवीनीकरण नहीं हुआ था. मदरसे से जुड़े कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले. पुलिस अब संबंधित विभागों के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई कर रही है और गिरोह के आर्थिक व ऑपरेशनल नेटवर्क की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement