बरेली: मोहम्मद आरिफ के मार्केट पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, तोड़ी गई दुकानें

बरेली प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन यानी कि रविवार को भी मोहम्मद आरिफ के मार्केट पर बुलडोजर की कार्रवाई की. सुबह तीन बुलडोजर मार्केट में पहुंचे और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की.

Advertisement
मोहम्मद आरिफ के मार्केट पर चला बुलडोजर. (Photo: Screengrab) मोहम्मद आरिफ के मार्केट पर चला बुलडोजर. (Photo: Screengrab)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

बरेली में 26 सितंबर के दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के सबसे करीबी कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ की 16 दुकानों वाले दो मंजिला इमारत को विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. रविवार सुबह भी विकास प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई को फिर से शुरू कर दिया. इससे पहले शनिवार को मार्केट में जिन लोगों की दुकान थीं, उन्हें समय दिया गया था कि वह अपना कीमती सामान बाहर निकल लें.

Advertisement

रविवार को दुकानों से सामान बाहर निकालने की कुछ घंटे की मोहलत खत्म होने के बाद विकास प्राधिकरण के तीन बुलडोजर एक साथ मार्केट पहुंचे. जिसके बाद डिमोलाइजेशन की प्रकिया शुरू हुई. बता दें बरेली विकास प्राधिकरण ने मोहम्मद आरिफ की मार्केट पर सुबह-सुबह बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: UP: बरेली प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मौलाना तौकीर आरिफ के मार्केट पर चला बुलडोजर- VIDEO

आपको बता दें कि मोहम्मद आरिफ को मौलाना तौकीर का बहुत ही करीबी माना जाता है. मोहम्मद आरिफ का बरेली में पुराने शहर जगतपुर इलाके में दो दर्जन से अधिक दो मंजिला वाला मार्केट है. इसके अलावा पीटर इंग्लैंड शोरूम की बिल्डिंग भी है. शोरूम और मार्केट दोनों अवैध तरीके से बनाए गए थे. 

पूरे इलाके में लागू की गई धारा-144

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. धवस्तीकरण की कार्रवाई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement