सोते हुए खाट से घसीटकर ले गए बुजुर्ग को..., आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच- नोंचकर ले ली जान

बाराबंकी के मेहंदिया गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 60 वर्षीय दयाराम पर हमला कर उन्हें चारपाई से घसीटकर खेतों में बुरी तरह नोंच डाला. लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई. घटना से गांव में दहशत है, महिलाएं-बच्चे घर से निकलने से डर रहे हैं. ग्रामीण प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
बुजुर्ग पर कुत्तों ने हमलाकर ले ली जान (Photo: ITG) बुजुर्ग पर कुत्तों ने हमलाकर ले ली जान (Photo: ITG)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सुबेहा थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 60 साल के बुजुर्ग दयाराम पर हमला कर दिया. उन्होंने बुजुर्ग को बुरी तरह से नोंच डाला. गंभीर रूप से घायल दयाराम को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

चारपाई से घसीटकर खेतों में ले गए कुत्ते

परिजनों के अनुसार, घटना सुबह करीब चार बजे की है. दयाराम घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, तभी 10 से अधिक कुत्तों ने उन पर धावा बोल दिया. कुत्ते उन्हें चारपाई से घसीटते हुए दूर खेतों तक ले गए और बुरी तरह नोंच डाला. शोर सुनकर परिजन पहुंचे और बड़ी मुश्किल से कुत्तों से छुड़ाकर दयाराम को अस्पताल ले गए.

गांव में दहशत, विभागों ने झाड़ा पल्ला

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग लाठी-डंडे लेकर गलियों में गश्त कर रहे हैं और कुत्तों को मारने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा. जब ग्रामीणों ने शिकायत की तो पशुपालन और वन विभाग ने मामले को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया. अब स्थानीय लोग नगर पंचायत से दखल की मांग कर रहे हैं.
 
घर से बाहर निकलने से डर रहे महिलाएं और बच्चे 

Advertisement

गांव वालों का कहना है कि शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड गलियों और खेतों में घूमते हैं. हालात ऐसे हैं कि महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और खूंखार कुत्तों को पकड़कर गांव को सुरक्षित बनाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement