बांदा: ढाई महीने पहले हुई थी शादी, बीवी मायके गई तो पति ने कर लिया सुसाइड

बांदा के बबेरू में शादी के ढाई महीने बाद एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी बीवी मायके चली गई थी और वापस नहीं आ रही थी. इसी बात से आहत होकर युवक ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

यूपी के बांदा में शादी के ढाई महीने बाद एक युवक ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसने नशे के चक्कर में घर के गहने आदि बेचना शुरू कर दिया था. पत्नी इसका विरोध करती थी. एक दिन तो मंदिर में सबके सामने ही युवक ने अपनी पत्नी को पीट दिया था.

Advertisement

इसी बात से गुस्सा होकर पत्नी मायके चली गई थी. दोनों के बीच फोन पर भी विवाद होता रहता था. पति फोन करके पत्नी को ससुराल बुलाता था. जब बीवी ने उसकी बात नहीं मानी तो युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. SHO पंकज सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

मामला बबेरू कोतवाली इलाके के राघव थोक कस्बे का है. यहां रहने वाले छोटेलाल के बेटे नरेंद्र की शादी ढाई माह पहले चित्रकूट जिले में हुई थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसका परिवार से विवाद हो गया था, जिस कारण वह पत्नी के साथ अलग रहने लगा.

नरेंद्र नशे का आदि था इसलिए उसने पैसों के लिए बीवी के गहने बेचना शुरू कर दिया. पत्नी ने इसके लिए उसे मना किया तो वह उससे लड़ने लगता. बीते दिनों जब वे लोग मंदिर गए थे तो नरेंद्र का उसकी बीवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसने मंदिर में सबके सामने अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया.

Advertisement

यह बात नरेंद्र की पत्नी को रास नहीं आई और वह मायके चली गई. उसी दिन से नरेंद्र रोज उसे फोन करके वापस लौटने को कहता रहता. लेकिन पत्नी वापस नहीं आना चाहती थी. इसी बात से नाराज होकर नरेंद्र में घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जैसे ही घर वालों ने कमरे में नरेंद्र का शव लटका देखा तो वहां चीख पुकार मच गई. तुरंत पुलिस को इसी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने नरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने का इंतजार है. उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement