शादी का झांसा, दुष्कर्म और दहेज मांगकर शादी से इंकार, सऊदी से लौटते ही पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

यूपी के बांदा में शादी का झांसा देकर युवती से कई महीनों तक दुष्कर्म करने वाला आरोपी नवाज़ुद्दीन उर्फ सद्दाम सऊदी से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने दहेज की मांग कर शादी से इंकार किया था. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ, एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शादी का झांसा देकर कई महीनों तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी नवाज़ुद्दीन उर्फ सद्दाम को पुलिस ने सऊदी अरब से लौटते ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा करके लगातार दुष्कर्म किया. बाद में दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग की, युवती के मना करने पर शादी से इनकार कर सऊदी भाग गया.

Advertisement

पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. चिल्ला थाना क्षेत्र की पुलिस ने युवती की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को फरार घोषित किया. इस दौरान एसपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

यह भी पढ़ें: बांदा: घर में अकेली युवती से जबरन दुष्कर्म, विरोध करने पर की मारपीट, परिजनों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सऊदी से लौटते ही दबोचा गया इनामिया आरोपी

पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी और आरोपी की तलाश में लगी रही. सऊदी से लौटते ही नवाज़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. DSP राजवीर गौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दहेज की मांग करने का मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement

अब आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि शादी का झांसा देकर महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

पुलिस का संदेश और कानूनी कार्रवाई

एसपी और DSP की टीम ने बताया कि ऐसे अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपी चाहे विदेश में हों, उन्हें भी पकड़ कर न्याय के सामने लाया जाएगा. बांदा पुलिस की यह कार्रवाई अन्य अपराधियों के लिए चेतावनी भी है कि महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को छोड़ने की नीति नहीं अपनाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement