बांदा पुलिस का एक्शन... गाड़ियों पर लगी काली फिल्म उतारी, लाखों का जुर्माना ठोका

बांदा में भौकाल दिखाने वाले युवकों की लग्जरी गाड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. ब्लैक फिल्म, हूटर और खुले गेट के साथ स्टाइल मार रहे युवकों की 72 गाड़ियों पर कार्रवाई हुई है. बाबूलाल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही काली फिल्म हटाई और जुर्माना वसूला. एसपी ने दोबारा उल्लंघन पर गाड़ी सीज करने और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Advertisement
कार्रवाई करती पुलिस. कार्रवाई करती पुलिस.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में नवयुवकों के 'भौकाल' के शौक पर अब पुलिस ने लगाम कस दी है. लग्जरी गाड़ियों पर काली फिल्म, हूटर और ऊधम मचाते युवाओं की हरकतों से तंग आकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक नियम उल्लंघन और शोरगुल पर एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसमें अब तक 72 गाड़ियों से काली फिल्म हटाई जा चुकी है और लाखों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

Advertisement

दरअसल, शहर के बाबूलाल चौराहे पर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत बड़ी संख्या में गाड़ियों की जांच की. जिन कारों पर ब्लैक फिल्म लगी मिली, उनकी फिल्म मौके पर ही हटवा दी गई और चालान ठोका गया. पुलिस ने लोगों की सिफारिशों को भी दरकिनार करते हुए सख्त रुख अपनाया.

यह भी पढ़ें: बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़... तमंचों की डिलीवरी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बरामद

डीएसपी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि एसपी के आदेश पर अब तक 72 गाड़ियों पर कार्रवाई हो चुकी है. शुक्रवार को 7 गाड़ियों से काली फिल्म हटाई गई और 246 अन्य गाड़ियों से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण भारी जुर्माना वसूला गया है.

ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

उन्होंने जनता से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें. यदि दोबारा ऐसे मामले सामने आए तो गाड़ी सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement