घने कोहरे में जलाए फॉग लाइट, लिमिट स्पीड से... बांदा में बेटियों ने नुक्कड़ नाटक से जगाई सड़क सुरक्षा की अलख

उत्तर प्रदेश के बांदा में घने कोहरे के चलते बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य कचहरी चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की और फॉग लाइट, सुरक्षित दूरी, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व पर शपथ दिलाई.

Advertisement
कोहरे के कहर के बीच सड़क सुरक्षा की पहल.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG) कोहरे के कहर के बीच सड़क सुरक्षा की पहल.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में घने कोहरे के बीच सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के बीचोबीच ट्रैफिक नियमों की 'पाठशाला' लगाई गई, जहां स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. यह कार्यक्रम शहर के मुख्य कचहरी चौराहे पर आयोजित किया गया.

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने आम लोगों को समझाया कि घने कोहरे में फॉग लाइट जलाकर ही वाहन चलाएं और जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार से बचें. उन्होंने कहा कि कोहरा ज्यादा होने पर गाड़ी चलाने के बजाय उसके छंटने का इंतजार करना ही सुरक्षित है. छात्राओं की इस पहल को वहां मौजूद लोगों ने गंभीरता से सुना.

यह भी पढ़ें: बांदा में घने कोहरे का कहर...आपस में टकराई दो बाइक, पीछे से आ रहे डंपर ने कुचला, 2 की मौत

बेटियों की भावुक अपील, नियमों पर जोर

नाटक के दौरान छात्राओं ने स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि आगे चल रही गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और हमेशा सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल करें. बेटियों ने मार्मिक अंदाज में अपील की कि हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि किसी की जान न जाए.

Advertisement

इस दौरान छात्राओं ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई. उन्होंने यह संदेश दिया कि नियमों को नजरअंदाज करना खुद की और दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकता है. नाटक में रोजमर्रा की लापरवाहियों को दिखाकर उसके दुष्परिणाम भी समझाए गए.

कोहरे से बढ़ते हादसों पर पुलिस की चिंता

इन दिनों पूरे प्रदेश में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है और बांदा में भी सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है. इसी को लेकर बांदा के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने चिंता जताई और लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए.

उनके निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल की छात्राओं के साथ मिलकर यह अभियान चलाया, ताकि संदेश सीधे और प्रभावी तरीके से आम जनता तक पहुंचे. पुलिस का मानना है कि बच्चों के माध्यम से दी गई सीख लोगों पर ज्यादा असर डालती है.

ASP ने बताए सुरक्षित ड्राइविंग के तरीके

कार्यक्रम के दौरान ASP शिवराज ने छात्राओं और आम लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. ठंड और कोहरे के मौसम में अनावश्यक रूप से वाहन चलाने से बचना चाहिए या फिर कोहरा छंटने का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने वाहन चलाते समय कम गति रखने, आगे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, अचानक ब्रेक न लगाने और इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी. ASP ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी कई जिंदगियां बचा सकती है और यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement