बलरामपुर में अब छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर चलेगा बुलडोजर, ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर किया था निर्माण

Balrampur News: धर्मांतरण गैंग के सदस्य सबरोज ने बलरामपुर के रेहरा माफी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना मकान बनाया है. उतरौला तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर चुका है. ऐसे में अब जल्द ही उसके मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा. 

Advertisement
छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी (Photo: ITG) छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी (Photo: ITG)

सुजीत कुमार शर्मा

  • बलरामपुर ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

यूपी के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के गुर्गों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी हो रही है. इससे पहले छांगुर की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चल चुका है. अब उसके भतीजे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होगा. 

आपको बता दें कि छांगुर गैंग के सक्रिय सदस्य सबरोज को एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है. सबरोज छांगुर का भतीजा है और धर्मांतरण मामले में आजमगढ़ में जेल भेजा जा चुका है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मिट्टी में मिल गई छांगुर बाबा की आलीशान कोठी! अवैध निर्माण ध्वस्त करने में छूटे पसीने; 3 दिन और 10 से ज्यादा बुलडोजर लगे

धर्मांतरण गैंग के सदस्य सबरोज ने रेहरा माफी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना मकान बनाया है. उतरौला तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया है. ऐसे में अब जल्द ही सबरोज के मकान पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक, सबरोज के अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है. जिसके बाद एक अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया, जिसकी मियाद पूरी हो गई है. 24 से 48 घंटे में उसके अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में 105 साल पुरानी फागू शाह की मजार पर चला बुलडोजर, हर हफ्ते लगता था मेला, अब बचा सिर्फ मलबा

Advertisement

गौरतलब है कि छांगुर और उसके गुर्गों की नजर बलरामपुर की कई सरकारी जमीनों पर थी. बलरामपुर में कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के प्रमाण मिले हैं. गैंग के सदस्य और छांगुर के भतीजे सबरोज की संपत्तियों की राजस्व विभाग ने जांच की तो इसका खुलासा हुआ.

जांच में सामने आया कि सबरोज ने सरकारी नवीन परती भूमि पर अवैध निर्माण कर रखा है. अतिक्रमण नोटिस देने के बावजूद निर्माण नहीं हटाया गया. जिसपर प्रशासन ने सबरोज के परिजनों को दोबारा नोटिस भेजा. आखिर में प्रशासन ने चेतावनी दी कि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसपर बुलडोजर चलाया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement