बलिया में देर रात 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

बलिया जिले में एक 17 वर्षीय किशोर की चाकू, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ शोक समारोह से लौट रहा था. हमले में दो अन्य दोस्त घायल हुए. गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को 90 मिनट तक जाम रखा. पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या (Representative Image) नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या (Representative Image)

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 17 वर्षीय किशोर गोलू यादव की हत्या कर दी गई. वह अपने तीन दोस्तों के साथ फकरुराय टोला गांव में एक अंतिम संस्कार के बाद की रस्म में शामिल होने गया था. रात करीब एक बजे लौटते समय काली स्थान के पास उनका समूह घात लगाकर किए गए हमले का शिकार हो गया.

Advertisement

हमलावरों ने चाकू, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया. गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त गहन और चंदन घायल हो गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग 90 मिनट तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे बैरिया सर्किल अधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या

बलिया एसपी ओमवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की निगरानी की. गोलू के भाई दिलीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. इनमें टोला शिवन राय गांव के देवेंद्र सिंह, पवन सिंह, अमन सिंह, सोनू शाह और फकरुराय टोला के प्रकाश सिंह, विकास सिंह, और दीपांशु पासवान शामिल हैं.

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

Advertisement

इसके साथ ही पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement