बागपत: चादर ओढ़कर चारपाई पर सोया था युवक और ऊपर रेंग रही थी मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

सांप के काटने के कुछ ही देर बाद मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज एक बेहद मेहनती  लड़का था, जो रेस्टोरेंट में काम करके अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था.

Advertisement
Baghpat Snake Bite Baghpat Snake Bite

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बागपत में सीसीटीवी में एक खौफनाक मंजर कैद हुआ है, जिसमें एक युवक चारपाई पर कंबल ओढ़कर सो रहा है और उसके ऊपर काला जहरीला सांप रेंग रहा है. जैसे ही युवक हिलता है तो सांप उसे डस लेता है. युवक लड़खड़ाते हुए चारपाई से उठता है और घबराहट में कमरे के दरवाजे के पास पहुंचता है. पता चला है कि युवक की सर्पदंश से मौत हो गई. यह रूह कंपा देने वाली घटना बागपत के छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गांव की है. युवक की पहचान मनोज के रूप में हुई है.

Advertisement

मनोज स्थानीय रेस्टोरेंट में काम करता था. वह घटना के वक्त रेस्टोरेंट में ही बने एक कमरे में सो रहा था. रात के समय अचानक एक जहरीला सांप कमरे में घुस आया और मनोज को काट लिया. यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सांप मनोज के ऊपर रेंग रहा है और जब वह उठता है तो उसे डस लेता है. 

सांप के काटने के कुछ ही देर बाद मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज एक बेहद मेहनती  लड़का था, जो रेस्टोरेंट में काम करके अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था. मनोज चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. कुछ वर्षों पहले उसके पिता का देहांत हो गया और बड़ा भाई गांव से बाहर काम करता है. ऐसे में घर की जिम्मेदारियां मनोज ने बहुत छोटी उम्र में ही संभाल ली थीं.

Advertisement

वह रेस्टोरेंट में काम करके अपने परिवार के खर्च चलाने में मदद कर रहा थ. उसकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है. गांव के लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जिससे इस संकट की घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके. इस घटना की CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement