'तलाश सहारनपुर में, मगर लाश मिली बागपत की पटरी पर...' वकील के बेटे की रहस्यमयी मौत से सनसनी

बागपत में सरकारी वकील नरेंद्र पंवार के लापता बेटे वंश पंवार का शव अचानक रेलवे ट्रैक पर मिला. वह दो दिन से लापता था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. हाल ही में ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से वह तनाव में था, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
वकील के बेटे की रहस्यमयी मौत से सनसनी (Photo: ITG) वकील के बेटे की रहस्यमयी मौत से सनसनी (Photo: ITG)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में दो दिनों से लापता एक युवक का शव रेल की पटरी पर मिलने से सनसनी मच गई. दरअसल एक सरकारी वकील नरेंद्र पंवार का बेटा वंश पंवार दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से घर से गायब हुआ था. परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. बागपत पुलिस की टीमें दिन-रात खाक छानती रही.

आखिर में पुलिस ने टेक्निकल टीम लगाई तो मोबाइल की लोकेशन सहारनपुर में मिली. सहारनपुर की फुटेज भी हाथ लगी. लेकिन जब सच सामने आया तो सब दंग रह गए क्योंकि वंश पंवार का शव अचानक बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के बुढ़पुर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. जबकि फोन लोकेशन के चलते उसके खोजबीन सहारनपुर में हो रही थी.

Advertisement


मिली जानकारी में चौंकाने वाली बात सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि वंश हाल ही में किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ था. ठगी से टूटा वंश लगातार तनाव में था और तभी से गुमसुम रहने लगा था. आशंका है कि इसी मानसिक दबाव ने उसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इस मामले में पूरा परिवार चुप्पी साधे है. वंश पंवार बीए का छात्र था. पिता नरेंद्र पंवार लंबे समय से सरकारी वकील के पद पर कार्यरत हैं और बली गांव के मूल निवासी हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी जिसकी शिनाख्त वंश के रूप में हुई. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल उठाए हैं और फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement