UP: लड़कों के स्मार्टफोन और हाफ पैंट पर रोक, शादियों को लेकर खाप का बड़ा फैसला

बागपत में हुई खाप पंचायत में लड़कों के लिए सख्त सामाजिक नियम तय किए गए. 18 साल से कम उम्र के लड़कों के स्मार्टफोन रखने और हाफ पैंट पहनने पर रोक लगाई गई. साथ ही मैरिज होम में शादियों पर आपत्ति जताते हुए घरों और गांवों में विवाह करने और व्हाट्सएप से निमंत्रण स्वीकार करने का फैसला लिया गया.

Advertisement
लड़कों केस्मार्टफोन और हाफ पैंट पर रोक (Photo: Screengrab) लड़कों केस्मार्टफोन और हाफ पैंट पर रोक (Photo: Screengrab)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खाप पंचायत के फैसलों की चर्चा तेज हो गई है. बागपत के बड़ौत में हुई खाप चौधरियों की पंचायत में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सख्त फैसले लिए गए हैं. इस बार खाप का फोकस लड़कियों नहीं बल्कि लड़कों पर रहा. पंचायत ने साफ किया कि सामाजिक मर्यादा के नियम अब केवल लड़कियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि लड़कों पर भी समान रूप से लागू होंगे.

Advertisement

पंचायत में निर्णय लिया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों को स्मार्टफोन देने पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही लड़कों के हाफ पैंट पहनने पर भी प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया गया. खाप चौधरियों का कहना था कि आज के समय में युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. खुलेआम हाफ पैंट पहनकर गलियों और घरों के आसपास घूमना समाज और संस्कृति के खिलाफ है.

18 साल से कम उम्र के लड़कों के स्मार्टफोन पर रोक

पंचायत में मौजूद चौधरियों ने इस दौरान कहा कि हाफ पैंट पहनने की परंपरा समाज की संस्कृति का हिस्सा नहीं है. उन्होंने इस पर आरएसएस का भी जिक्र किया और कहा कि हाफ पैंट पहनने की परंपरा आरएसएस के लोगों से जुड़ी रही है, लेकिन इसे सामान्य सामाजिक व्यवहार नहीं माना जा सकता.

Advertisement

इस पंचायत में विवाह व्यवस्था को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया. खाप चौधरियों ने मैरिज होम में होने वाली शादियों पर आपत्ति जताई. उनका कहना था कि मैरिज होम में शादियों से पारिवारिक रिश्तों में दूरी बढ़ रही है और फिजूलखर्ची भी बढ़ती जा रही है. पंचायत ने तय किया कि शादियां गांव और घरों में ही की जाएं, ताकि पारिवारिक जुड़ाव बना रहे और खर्च पर भी नियंत्रण हो सके.

हाफ पैंट पहनने को संस्कृति के खिलाफ बताया

इसके साथ ही पंचायत ने शादी के निमंत्रण को लेकर भी फैसला लिया. तय किया गया कि शादी के कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से स्वीकार किए जा सकते हैं. इससे अनावश्यक खर्च कम होगा और समय की भी बचत होगी. पंचायत का मानना है कि बदलते समय के साथ तकनीक का सही उपयोग किया जाना चाहिए.

पंचायत में मौजूद सदस्यों ने साफ कहा कि ये फैसले केवल बागपत या पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहेंगे. इन्हें पूरे उत्तर प्रदेश में लागू कराने के लिए अन्य खाप पंचायतों से संपर्क किया जाएगा. इसे समाज सुधार की दिशा में एक बड़ा अभियान बताया गया.

मैरिज होम में शादियों पर आपत्ति, घर और गांव में विवाह पर जोर

पंचायत ने राजस्थान में पहले से लागू ऐसे ही सामाजिक फैसलों का समर्थन किया. चौधरियों का कहना था कि राजस्थान की पंचायतों ने समाज हित में ऐसे कदम उठाए हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश में भी यह निर्णय लिए गए हैं.

Advertisement

देशखाप थांबेदार चौधरी ब्रजपाल सिंह ने कहा कि लड़कों के स्मार्टफोन रखने और हाफ पैंट पहनने पर रोक का फैसला लिया गया है और इसे पूरे प्रदेश में लागू कराने की कोशिश की जाएगी. वहीं खाप चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि समाज में लड़के और लड़कियां समान हैं, इसलिए नियम भी दोनों के लिए समान होने चाहिए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement