'संभल जाओ वरना दीपू दास जैसा होगा हश्र', Instagram वीडियो से बागपत में फैली सनसनी, युवक गिरफ्तार

बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर नफरत फैलाने वाला वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. रिहान नाम के युवक ने धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली धमकी दी. वीडियो में हिंसा का जिक्र करते हुए खुलेआम चेतावनी दी गई. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
इंस्टाग्राम पर नफरत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार (Photo: Screengrab) इंस्टाग्राम पर नफरत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

बागपत जिले से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रिहान नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर एक भड़काऊ वीडियो साझा किया, जिसने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी. वीडियो में युवक धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का इस्तेमाल करता नजर आया.

जानकारी के अनुसार रिहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ITS_RIHAN-501 से यह वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वह बांग्लादेश में दीपु दास की हत्या का जिक्र करते हुए उसका वीडियो दिखा रहा है. इस दौरान वह खुलेआम धमकी देता हुआ नजर आ रहा है. युवक वीडियो में कहता है कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों का यही अंजाम होता है और जिंदा जला दिया जाता है. साथ ही वह लोगों को संभल जाने की चेतावनी देता है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक भड़काऊ वीडियो

वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा को आपत्तिजनक और समाज में नफरत फैलाने वाली बताया जा रहा है. यह वीडियो दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने वाला माना जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में नाराजगी देखी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के वीडियो समाज में नफरत और डर का माहौल पैदा करते हैं, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी बताया कि युवक द्वारा साझा किए गए वीडियो की जांच की जा रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है. मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार

इस घटना के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैलने वाली नफरत और भड़काऊ कंटेंट को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री को साझा न करें और ऐसी सामग्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement