'चाट युद्ध' वाले चाचा ने बदला अपना लुक, कटवाए बाल, सेल्फी से हो गए थे परेशान

बागपत के चाट वाले चाचा के नाम से मशहूर हरेंद्र सिंह ने अपना लुक चेंज कर दिया है. चाट वाले चाचा हरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़के-लड़कियों के सेल्फी के कारण दुकान में ग्राहक हैंडल करने में परेशानी हो रही थी, इसी वजह से मैंने अपने बाल कटवा दिए. पड़ोसी चाट वाले से मारपीट करके हरेंद्र सिंह चर्चा में आए थे.

Advertisement
हरेंद्र सिंह ने बदला अपना लुक हरेंद्र सिंह ने बदला अपना लुक

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बागपत के चाट वाले चाचा के नाम से मशहूर हरेंद्र सिंह ने अपना लुक चेंज कर दिया है. हरेंद्र सिंह ने अपने लंबे बाल को कटवा लिया. जब लुक चेंज करने का कारण पूछा गया तो हरेंद्र सिंह ने बताया कि बालों के कारण वह सेलिब्रिटी की तरह प्रसिद्ध हो गए थे और लड़के लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेते थे, इससे दुकान चलाने में दिक्कत होती थी.

Advertisement

चाट वाले चाचा हरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़के-लड़कियों के सेल्फी के कारण दुकान में ग्राहक हैंडल करने में परेशानी हो रही थी, इसी वजह से मैंने अपने बाल कटवा दिए. चाट वाले चाचा हरेंद्र सिंह ने पिछले 3 साल से बालों को रखा था लेकिन अब उन्होंने कटवा दिए हैं. अब उनका बाल कटवाना दुकान के आसपास के लोगों का चर्चा का सबब बना है.

दो साल पहले हुआ था 'चाट युद्ध'

चाट वाले चाचा हरेंद्र सिंह उस समय चर्चा में आए थे, जब उनकी पड़ोसी चाट के दुकानदार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हो गए थे. पिछले 2 साल से चार्ट वाले चाचा के पास दूर-दूर से लोग सेल्फी लेने आ रहे थे. सुनिए लुक बदलने के बाद हरेंद्र सिंह ने क्या कहा-

Advertisement

हरेंद्र सिंह ने बताया जा रहा है कि असम, दिल्ली और उत्तराखंड से कई लड़के और लड़कियां दुकान पर सेल्फी लेने के लिए पहुंचे और बागपत के लोकल लोग भी चाट खाने के साथ साथ सेल्फी लेते थे, उसी से परेशान होकर चाट वाले चाचा ने अपने बाल कटा दिए. उन्होंने बताया कि सेल्फी के कारण दुकान में ग्राहक हैंडल करने में दिक्कत होती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement