UP के बागपत में फरसे से काटकर दलित युवक की हत्या, जंगल में फैला खून, दहशत में ग्रामीण

बागपत के टियोढ़ी गांव में एक दलित युवक विकास की जंगल में बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि विकास की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

Advertisement
बागपत में फरसे से काटकर दलित युवक की हत्या बागपत में फरसे से काटकर दलित युवक की हत्या

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत के टियोढ़ी गांव में एक दलित युवक विकास की जंगल में बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि विकास के पीठ पर फरसे से ताबड़तोड़ वार किए गए थे. जिससे उसके शरीर के कई हिस्से कट गए थे और खून बहने से उसकी मौत हो गई. उसका शव गांव के एक खेत में पड़ा था. खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार सुबह के वक्त घर से निकले विकास की जंगल में लाश मिलने से गांव में मातम पसर गया. शव गांव से कुछ दूरी पर हाइवे किनारे जंगल में पड़ा मिला. परिजनों के मुताबिक विकास सुबह नाश्ता करके रोज की तरह अपने काम के लिए निकला था. घटना की जानकारी तब लगी, जब पड़ोस की महिला ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के मुताबिक आशंका है कि हत्या चार साल पुरानी रंजिश का नतीजा है.

यह भी पढ़ें: अंकिता मर्डर केस: 2 साल 8 महीने तक चली सुनवाई पूरी, 30 मई को कोर्ट सुनाएगी फैसला

क्योंकि विकास एक हत्या के मामले में आरोपी था और एक साल से जमानत पर चल रहा था. चार साल पहले शराब के नशे में अंकित नाम के युवक की हत्या में उसका नाम आया था. माना जा रहा है कि उसी दुश्मनी ने अब उसका भी कत्ल करवा दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Advertisement

सीओ सिटी विजय तोमर ने बताया कि एक हत्या की सूचना मिली थी. पीड़ित की पहचान विकास के रूप में की गई है. पीड़ित भी 2018 में एक मर्डर में शामिल था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement