होटल के कमरे में किसी और के साथ थी भाभी, देवर को देखते ही छत से कूद कर भागी, देखें छलांग लगाने का Video

UP News: यूपी के बागपत में एक महिला किसी अन्य युवक के साथ होटल के कमरे में थी. जैसे ही देवर वहां पहुंचा, भाभी घबरा गई और सीधे छत पर चढ़ गई. इसके बाद उसने छत से नीचे छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
देवर को देखकर भाभी होटल की छत से कूद गई देवर को देखकर भाभी होटल की छत से कूद गई

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

यूपी के बागपत में एक होटल उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने देवर को देखकर छत से कूद गई. दरअसल, महिला किसी अन्य युवक के साथ होटल के कमरे में थी. जैसे ही देवर वहां पहुंचा, भाभी घबरा गई और सीधे छत पर चढ़ गई.  उसने वहां से नीचे छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और मामला पुलिस काउंसलिंग तक पहुंच चुका है.

Advertisement

पति-पत्नी के बीच छह साल से अनबन 

यह पूरा मामला बागपत के ककौर कला गांव का है, जहां रहने वाले कपिल नामक युवक की अपनी पत्नी से पिछले 6 वर्षों से लगातार अनबन चल रही है. कपिल का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई पुरुषों से संबंध हैं, और यही बात उनके वैवाहिक जीवन में दरार की मुख्य वजह बनी हुई है. इन आरोपों के बीच दोनों कई बार समझौते और काउंसलिंग के लिए पुलिस के पास भी पहुंच चुके हैं. कपिल और उसकी पत्नी को काउंसलिंग के लिए बागपत पुलिस कार्यालय बुलाया गया था. कपिल के साथ उसका छोटा भाई भी गया था. वहां कपिल और उसकी पत्नी ने अपनी-अपनी बात रखी और फिर अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गए. कपिल नौकरी की तलाश में मेरठ चला गया, जबकि उसका छोटा भाई गांव लौटने लगा.

Advertisement

ऐसे शुरू हुई पीछा करने की कहानी

कपिल का भाई जब बाइक से बड़ौत पहुंचा तो उसकी नजर अचानक एक महिला और युवक पर पड़ी जो बाइक पर कहीं जा रहे थे. गौर से देखने पर उसने पहचान लिया कि महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी भाभी है, और युवक एक अनजान व्यक्ति. शक गहराया तो उसने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूरी पर पीछा करने के बाद उसने देखा कि दोनों एक होटल में गए. देवर भी बिना समय गंवाए उसी होटल में जा पहुंचा. होटल में मौजूद भाभी देवर को देखते ही घबरा गई और भागने लगी. 

छत से कूदी भाभी 

महिला होटल की छत पर चढ़ गई और वहां से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुई और मौके से फरार हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला किस तरह छत से नीचे कूदती है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

पति ने जताया जान का खतरा

इस घटना के बाद पीड़ित पति कपिल ने पुलिस को एक बयान में बताया कि उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है. कपिल ने कहा कि उसकी पत्नी कई बार उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे चुकी है. वह लंबे समय से इस तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है और अब अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कपिल की तरफ से तहरीर मिल गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement