'सांसद नदवी न पहले पसंद थे, न आज...', अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले आजम खान, बताया सपा प्रमुख से क्या हुई बात

रामपुर में समाजवादी नेता आजम खान ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि अखिलेश से कोई शिकायत नहीं हुई, बस पार्टी को बेहतर बनाए रखने की बात हुई. अपनी तकलीफों और सजा का जिक्र करते हुए आजम बोले कि अखिलेश कानूनी मदद करते रहे हैं और आगे भी करते रहना चाहिए.

Advertisement
समाजवादी नेता आजम खान (Photo: Samarth/ITG) समाजवादी नेता आजम खान (Photo: Samarth/ITG)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अपने विचार खुलकर रखे. उन्होंने कहा कि दिल अखिलेश से जुदा कब हुआ था, कोई शिकवा या शिकायत नहीं हुई. बस पार्टी को अच्छे से चलाने की बात हुई.

आजम खान ने कहा कि अखिलेश से बरसों बाद मुलाकात हुई है. मुलाकात में सेहत को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि वह आग लगाने की बात नहीं करते, बल्कि पार्टी की एकजुटता चाहते हैं.

Advertisement

पार्टी अच्छे से चलाने की बात हुई

अपने मामलों पर बात करते हुए आजम खान बोले, मुर्गी चोरी में 30 लाख का जुर्माना और इतनी लंबी सजा मिली. जेल में था, कब्र में थोड़ी था. अब भी तकलीफों का दौर खत्म नहीं हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अखिलेश कानूनी तौर पर हमेशा मदद करते रहे हैं और आगे भी करते रहना चाहिए. आजम ने कहा कि मुलाकात का कार्यक्रम उन्होंने नहीं रखा था, अखिलेश खुद मिलने आए थे.

कानूनी तौर पर अखिलेश ने मदद की

बीजेपी नेताओं के इस बयान पर कि अखिलेश चुनाव को देखते हुए मिलने आए, आजम खान ने कहा कि चुनाव जल्दी नहीं हो रहा और अगर हुआ भी तो हालात कुछ बिगड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर में अब कोई सियासत नहीं रही. नदवी को लेकर भी उन्होंने कहा कि उन्हें तबसे जानते हैं जब वे सांसद बने, लेकिन पसंद न पहले थे और न आज हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement