22 जनवरी को अयोध्या में कौन रुक पाएगा? जानिए प्राण प्रतिष्ठा के दिन होटलों की प्री-बुकिंग से जुड़ी अहम जानकारी

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बड़ी संख्या में देश-विदेश से वीवीआईपी मेहमान राम नगरी आने वाले हैं. ऐसे में VVIP सुरक्षा को देखते हुए 22 जनवरी, 2024 के लिए पहले से बुक होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को कैंसिल किया जा सकता है.

Advertisement
अयोध्या राम मंदिर अयोध्या राम मंदिर

aajtak.in

  • अयोध्या ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 22 जनवरी को पीएम मोदी समेत देश-विदेश के तमाम वीवीआईपी मेहमान अयोध्या आने वाले हैं. राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए लाखों लोग यहां पहुंचेंगे. आलम यह है कि अयोध्या में होटलों, धर्मशालाओं की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ऐसे में शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे, जिनके पास ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र है या जो सरकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. इनके अलावा अन्य किसी के आने पर रोकथाम लगाई जाएगी. 

Advertisement

एक दिन का किराया 70000 रुपये, अयोध्या में ताज-ओबेरॉय से भी महंगे होटल, जानिए कितने लोग पहुंचेंगे

वहीं, जिन लोगों ने 22 जनवरी के लिए अयोध्या में पहले से होटल आदि बुक करा लिए हैं, उनकी बुकिंग को कैंसल कराया जा सकता है. बताया जा रहा है कि VVIP की सुरक्षा-व्यवस्था और भारी भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. साथ ही होटलों की उपलब्धता पर भी असर पड़ रहा था. प्रशासन के साथ सारे होटल मालिक बैठकर आगे की रूपरेखा तय करेंगे. 

22 जनवरी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर 

प्रशासन ने श्रद्धालुओं  से अपील की है कि कोशिश करें कि होटल में एडवांस बुकिंग करने वाले और ऐसे लोग जिन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया है वह 22 जनवरी को यहां ना आएं. उस दिन उद्घाटन समारोह में आमंत्रित लोगों के अलावा अन्य दर्शनार्थी रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, होटलों की प्री-बुकिंग हो सकती है कैंसिल, जानें- 22 जनवरी को अयोध्या में कौन रुक पाएगा

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में आ रहे वीवीआईपी को ठहराने के लिए पर्याप्त होटल रामनगरी में नहीं हैं, ऐसे में वीवीआईपी मेहमानों के लिए लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी में पहले से होटल के इंतजाम में प्रशासन लगा हुआ है. जिन होटलों में वीवीआईपी ठहरेंगे, सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी उसमें नहीं रह सकेंगे. 

अयोध्या के बाहर से आने वाली गाड़ियों की एंट्री के लिए प्लान तैयार होगा. ट्रैफिक मैनेजमेंट बढ़िया तरीके से होगा. लोकल निवासियों के लिए कोई दिक्कत नहीं है, पर जो टूरिस्ट आएंगे उन पर थोड़ी पाबंदी रहेगी. 22 जनवरी को बड़ी चुनौती होगी.

हालांकि, हर तरीके के लिए मैनेजमेंट के लिए शासन-प्रशासन तैयार है. सीएम योगी ने विकास व कानून-व्यवस्था की बैठक में अफसरों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में रात-दिन जुटने को कहा है. 

और पढ़ें- जनसैलाब के इंतजार में अयोध्या: 5 गुना महंगे रेट पर पूरे होटल फुल, बसाई गई लक्जरी टेंट सिटी; हर दिन का किराया ₹8000

30 दिसंबर को पीएम आ रहे हैं अयोध्या 

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तो 22 जनवरी को पीएम मोदी की उपस्थिति में होगा, लेकिन उससे पहले पीएम 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने या रहे हैं. साथ ही हजारों करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. 

Advertisement

ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परखीं. योगी ने 30 दिसंबर के पीएम मोदी के आगमन वाले कार्यक्रम को 22 जनवरी का रिहर्सल बताया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement