कलयुगी बेटों ने मां के साथ मिलकर पिता को बनाया बंधक, वीडियो से खुली पोल

औरैया जिले में कलयुगी बेटों द्वारा अपनी मां के साथ मिलकर पिता को बंधक बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वृद्ध को रस्सियों से मुक्त कराया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मां और दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के उडेलपुर गांव का है.

Advertisement
कलयुगी बेटों ने मां के साथ मिलकर पिता को बनाया बंधक (Photo: itg) कलयुगी बेटों ने मां के साथ मिलकर पिता को बनाया बंधक (Photo: itg)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उडेलपुर गांव में मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दो बेटों ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता को बंधक बना लिया. वृद्ध के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पीड़ित को मुक्त कराया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता कुछ समय पहले दिल्ली से गांव लौटा था. बताया जाता है कि घर लौटने पर बेटों ने घरेलू विवाद को लेकर पिता के साथ मारपीट की. इसके बाद मां और दोनों बेटों ने मिलकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और कमरे में कैद कर दिया. इस दौरान किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. बिधूना कोतवाली प्रभारी मुकेश ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वृद्ध को बंधन से मुक्त कराया. पीड़ित व्यक्ति ने अपने बेटों और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि जिन बेटों को उसने पालन-पोषण कर बड़ा किया, वही अब उसके साथ क्रूरता कर रहे हैं.

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मां और दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मां के खिलाफ भी जांच की जा रही है और मामले के कारणों की गहराई से जांच जारी है.

Advertisement

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के नाम पर इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement