UP: औरैया में नकली खाद का बड़ा खेल उजागर, 1000 बोरियां बरामद, 5 गिरफ्तार

औरैया में पुलिस ने नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जालौन रोड स्थित गोदाम से करीब 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद हुई. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक वाहन जब्त किया. गिरोह लंबे समय से किसानों को असली खाद के नाम पर ठग रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
जालौन रोड से मिला नकली खाद का गोदाम.(Photo: Surya Prakash Sharma/ITG) जालौन रोड से मिला नकली खाद का गोदाम.(Photo: Surya Prakash Sharma/ITG)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नकली खाद बनाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक किराए के मकान से 1000 से अधिक नकली खाद की बोरियां बरामद की गईं. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए लोगों की पहचान सनी चौहान, नीरज चौहान, सुनील चौहान, चीनू चौहान और चरण सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि नकली खाद कारोबार की सूचना मिलने के बाद टीम लगातार ट्रैक कर रही थी. इसी क्रम में टैक्स विभाग द्वारा पकड़े गए एक ट्रक और ड्राइवर से पूछताछ के बाद लिंक जोड़ते हुए जालौन रोड स्थित एक गोदाम का पता चला. वहां छापेमारी में करीब 1000 बोरियां नकली डीएपी खाद की मिलीं. इनमें अलग-अलग कंपनियों की पैकिंग सामग्री और सिलाई के उपकरण भी बरामद किए गए. जांच में पता चला कि गिरोह ने यह मकान मात्र एक महीने पहले किराए पर लिया था और यहीं से अवैध कारोबार संचालित कर रहा था.

यह भी पढ़ें: UP: औरैया में कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, शराब के पैसे को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार जब्त माल में 192 बोरियां डीएपी की, 198 बोरियां एनएफएल डिपो की, 272 अनब्रांडेड बोरियां और 291 अन्य कंपनियों की बोरियां शामिल हैं. इसके अलावा इफको डीएपी की 23 खाली बोरियां भी मिलीं, जिनका उपयोग पैकिंग में किया जाता था. पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक टाटा पंच गाड़ी भी जब्त की है.

Advertisement

जांच से सामने आया कि गिरोह कच्चा माल किसी अज्ञात स्थान से मंगवाता था और उसे नामी कंपनियों की बोरियों में पैक कर किसानों को सप्लाई करता था. अगर यह खाद बाजार में पहुंच जाती तो हजारों किसान नुकसान झेलते और फसलें चौपट हो जातीं. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी सामने आए हैं. सनी चौहान के खिलाफ नौ, नीरज चौहान के खिलाफ एक, चरण सिंह के खिलाफ तीन और चीनू चौहान के खिलाफ पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

किसानों को बर्बाद करने की साजिश नाकाम

एसपी ने बताया कि अब पुलिस का फोकस गिरोह के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक को उजागर करने पर है. यानी यह गिरोह नकली खाद कहां से प्राप्त करता था, खाली बोरियां और पैकिंग का सामान किससे आता था और किन डिस्ट्रीब्यूटर या दुकानदारों तक इसकी सप्लाई होती थी. बरामद बोरियों में बरेली की सप्लाई का भी संकेत मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

जिलाधिकारी और एसपी का कहना है कि नकली खाद कारोबार करने वाले ऐसे गिरोह किसानों को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आगे भी ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement