केस का शतक, हजारों करोड़ की अवैध कमाई... अतीक अहमद परिवार की 'क्राइम कुंडली'

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद पर शिकंजा सकता जा रहा है. माननीय रहते हुए अतीक अहमद ने कानून की नाक के नीचे क्या-क्या किया और कैसे उसका साम्राज्य तहस-नहस किया जा रहा है? आइए जरा इस पर नजर डालते हैं.

Advertisement
अतीक अहमद (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद पर शिकंजा सकता जा रहा है. अतीक अहमद की कहानी काफी रोचक है. एक गुंडा पहले खौफ का साम्राज्य बनाता है, फिर विधायक बनता है और उसके बाद सांसद चुना जाता है.

माननीय रहते हुए अतीक अहमद ने कानून की नाक के नीचे क्या-क्या किया और कैसे उसका साम्राज्य तहस-नहस किया जा रहा है? आइए जरा इस पर नजर डालते हैं. माफिया अतीक अहमद अपराध का शतक (अब तक 100 केस दर्ज हो चुका है ) लगा चुका है. केस सिर्फ अतीक पर ही नहीं दर्ज हैं, बल्कि पूरे परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है.

Advertisement

भाई पर 52 केस तो पत्नी पर 3 केस

माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं. वहीं अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन पर 3, बेटे अली पर 4, एक और बेटे उमर पर एक केस दर्ज है. अतीक के तीसरे बेटे असद पर हाल में ही केस दर्ज किया गया है. उस पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है. अतीक के करीबियों पर भी सैकड़ों केस दर्ज हैं.

हजारों करोड़ की जमीन पर कब्जा

सवाल ये है कि एक के बाद एक जघन्य मामले अतीक अहमद पर दर्ज होते रहे, बावजूद उसके अतीक का साम्राज्य कैसे चलता रहा? सियासी रसूख, खौफ और अपने गैंग के दम पर अतीक अहमद ने हजारों करोड़ की जमीनों पर कब्जा किया था. अवैध धंधे से अरबों की कमाई करता रहा और कानून अतीक के सामने लंबे अरसे तक सरेंडर रहा.

Advertisement

हर साल 12 सौ करोड़ का नुकसान

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अतीक अहमद पर एक्शन शुरू हुआ. यूपी पुलिस के मुताबिक, अवैध ठेका-टेंडर और अपराध का धंधा बंद होने से हर साल अतीक अहमद गैंग को 12 सौ करोड़ का नुकसान हो रहा है. अब तक अतीक अहमद उसके सहयोगियों और गैंग के कब्जे से करीब 417 करोड़ की जमीन मुक्त करवाई गई.

कई करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त

अवैध कब्जे से अवमुक्त कराई संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 751 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपए है. पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, अतीक अहमद के कब्जे से अब तक 1166 करोड़ 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. पत्नी शाइस्ता परवीन से गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड़ की संपति जब की जा चुकी है.

सियासी कृपा से बचता रहा अतीक

अतीक अहमद के भाई अशरफ 27.33 करोड़ की जब्त की जा चुकी है. माफिया अतीक पर वक्त वक्त सियासी कृपा भी बरसी है. तीन बार शासन के जरिए उस पर लगा गैंगस्टर एक्ट का मामला वापस लिया गया था, लेकिन योगी सरकार बनने के बाद उसके बुरे दिन शुरू हो गए. इसके बाद उसके और उसके गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement