पुलिस और STF को चकमा देकर दुबई भाग गया 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम! कोलकाता में बना फर्जी पासपोर्ट?

अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत छोड़ दिया है. दिसंबर 2023 में उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और कोलकाता से दुबई के लिए उड़ान भरी. एजेंसियों को शक है कि 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के करीबी लेदर व्यापारी की मदद से भागा है.

Advertisement
अतीक अहमद का साथी गुड्डू मुस्लिम. (File) अतीक अहमद का साथी गुड्डू मुस्लिम. (File)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

UP News: अतीक अहमद का करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत छोड़कर फरार हो गया है. सूत्रों के अनुसार, उसने दिसंबर 2023 में कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरी. सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और एतिहाद एयरलाइंस से कोलकाता से दुबई पहुंच गया.

Advertisement

जांच में सामने आया है कि यूपी पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर गुड्डू मुस्लिम ने कोलकाता में अतीक अहमद के करीबी लेदर व्यापारी की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट से वह आसानी से इमिग्रेशन जांच पार कर दुबई चला गया.

गुड्डू मुस्लिम फरवरी 2023 में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक है. इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था. यूपी पुलिस उसकी तलाश में कई महीनों से जुटी हुई थी, लेकिन अब उसके दुबई फरार होने की खबर सामने आई है.

यह भी पढ़ें: लेडी डॉन शाइस्ता परवनी और गुड्डू मुस्लिम के बाद साबिर पर कसा शिकंजा, 5 लाख का इनाम घोषित

Advertisement

गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ने का शक गहराता जा रहा है. प्रयागराज पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक रिश्तेदार ने खुलासा किया था कि उसने दिल्ली में शाइस्ता से मुलाकात की थी.

केंद्रीय एजेंसियों और यूपी पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. इस मामले में कोलकाता एयरपोर्ट और फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है. यूपी पुलिस अब शाइस्ता पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है. पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही हैं.

24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी गई थी, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. गुड्डू मुस्लिम ने उमेश और उनके गनर राघवेंद्र सिंह पर बम से हमला किया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक अहमद का शूटर गुड्डू मुस्लिम फरार है. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर इनाम घोषित कर रखा है. वारदात के बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement