बरेली में असम की महिला तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन-अफीम के साथ पकड़े गए हथियार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए असम की महिला तस्कर प्रियंका दास और उसकी सहयोगी सिमरन कौर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 470 ग्राम से अधिक हेरोइन और अफीम, एक देसी कट्टा, नकदी, लैपटॉप और कई हाईटेक गैजेट्स बरामद हुए हैं. गिरोह पूर्वोत्तर से पश्चिमी यूपी में ड्रग्स सप्लाई करता था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • बरेली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए असम की एक महिला तस्कर और उसकी स्थानीय सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 470 ग्राम से अधिक नशीला पदार्थ, नकदी, हथियार और हाई-टेक गैजेट्स बरामद किए गए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान प्रियांका दास के रूप में हुई है, जो असम की रहने वाली है और वर्तमान में बरेली में नशीली दवाओं की डिलीवरी कर रही थी. उसके साथ बरेली की रहने वाली सिमरन कौर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो शहर में मादक पदार्थों के वितरण नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है.

Advertisement

ANTF ने बताया कि यह कार्रवाई नागालैंड पुलिस से मिली खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें एक तस्कर विमोल कर्मकार द्वारा भेजे गए हेरोइन और अफीम की खेप का जिक्र था. जांच में पाया गया कि विमोल ने यह खेप अपनी पत्नी प्रियांका दास के मोबाइल नंबर से बरेली भेजी थी.

तकनीकी निगरानी के जरिए ANTF की टीम ने प्रियांका को बरेली के यूनिवर्सिटी रोड पर रोका, जहां उसकी तलाशी में 211 ग्राम हेरोइन, 71,120 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. नशे की पुष्टि के लिए ड्रग डिटेक्शन किट का प्रयोग किया गया.

प्रियांका की पूछताछ के बाद पुलिस ने सिमरन के संजय नगर स्थित घर पर छापा मारा, जहां से 265 ग्राम अवैध अफीम, एक देसी कट्टा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड की शीशी, बिटकॉइन माइनिंग मशीन, लैपटॉप, डीवीडी प्लेयर, आईपैड, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.

Advertisement

सिमरन ने स्वीकार किया कि उसने यह अफीम कुछ दिन पहले अपने भाइयों जगजीत उर्फ कपिल और गुरप्रीत उर्फ गोपी को सप्लाई की थी. मौके से एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (UK-06 AJ-0492) भी जब्त की है जो ड्रग तस्करी में इस्तेमाल हो रही थी.

दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है, जो पूर्वोत्तर भारत से बरेली, लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में मादक पदार्थों की आपूर्ति में शामिल हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement