प्रयागराज में हथियार तस्करी का भंडाफोड़... नैनी अंडरपास से तीन गिरफ्तार, ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद

प्रयागराज के नैनी अंडरपास से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 10 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, 4 देशी कट्टे और 8 खाली मैगजीन बरामद हुईं. आरोपी पिस्टल मिर्जापुर के विपिन दुबे से खरीदकर ऊंचे दामों में बेचते थे. फिलहाल, पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और विपिन दुबे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी अंडरपास से पुलिस ने सोमवार को हथियार तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, 4 देशी कट्टे और 8 खाली मैगजीन बरामद की गई हैं. इस कार्रवाई को नैनी पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया.

यमुनापार के डीसीपी विवेक यादव ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज मिश्रा और सत्य प्रकाश यादव (दोनों निवासी प्रयागराज) और सुनील दुबे (निवासी मिर्जापुर) के रूप में हुई है. डीसीपी यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी विपिन दुबे से पिस्टल खरीदते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने का वीडियो वायरल, रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका!

ऑटोमैटिक पिस्टल उन्हें ₹26 हजार में मिलती थी, जिसे वे ₹30 हजार में बेचते थे. देशी कट्टे ₹3,500 में लेकर ₹4,500 में आगे सप्लाई करते थे. पुलिस ने इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3(25) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और विपिन दुबे की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं.

डीसीपी के अनुसार, मुख्य आरोपी नीरज मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज, भदोही और प्रतापगढ़ में कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सत्य प्रकाश यादव के खिलाफ मेजा थाना क्षेत्र में एक केस दर्ज है. जबकि सुनील दुबे के खिलाफ यह पहला मामला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement