9 दिन में 3 शहर... दामाद के साथ भागी सास लौटकर बोली- बहुत वायरल हो गए थे, हर तरफ हमारी ही खबर थी

अलीगढ़ के चर्चित दामाद और सास की जोड़ी वापस आ गई है. दोनों ने बताया कि 9 दिन पहले वे अलीगढ़ से कासगंज गए थे. वहां से बस से बरेली पहुंचे. फिर वहां से सीधे बिहार के मुजफ्फरपुर शहर पहुंचे. कुछ दिन वहीं रुके और उसके बाद नेपाल बॉर्डर की ओर भी जाने की योजना बना ली थी. लेकिन मुजफ्फरपुर में  जब मोबाइल चलाया तो देखा कि हम दोनों की फोटो वायरल हो चुकी हैं.

Advertisement
दामाद के साथ भाग कर गई सास अब लौट आई है दामाद के साथ भाग कर गई सास अब लौट आई है

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

'बहुत वायरल हो गए थे. हर तरफ हमारी ही खबर चल रही थी. जब मोबाइल खोलो तो हम ही दिखते थे. ये कहना है अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भागी सास का. जो  9 दिन बाद खुद ही अलीगढ़ के दादों थाने आकर सरेंडर कर दिया.

कहां-कहां गई सास और दामाद की जोड़ी

दामाद राहुल ने बताया कि 9 दिन पहले वे अलीगढ़ से कासगंज गई थी. वहां से दोनों बस से बरेली पहुंचे. फिर वहां से सीधे बिहार के मुजफ्फरपुर शहर पहुंचे. कुछ दिन वहीं रुके और उसके बाद नेपाल बॉर्डर की ओर भी जाने की योजना बना ली थी. लेकिन मुजफ्फरपुर में  जब मोबाइल चलाया तो देखा कि दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. हर तरफ हमारी ही चर्चा हो रही है. इसके बाद दोनों ने खुद ही लौटने का मन बना लिया. मुजफ्फरपुर से बस पकड़ी, रास्ते में मथुरा के गया कट पर उतरे और फिर निजी कार से अलीगढ़ पहुंचे. वहां दादो थाना जाकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement

बताया आखिर क्यों भागी थी

थाने में पूछताछ के दौरान सास ने बताया कि वह कई सालों से घरेलू हिंसा का शिकार थीं. उनके पति शराब पीकर रोज मारपीट करते थे. बात-बात पर अपमानित करते थे और कई बार घर से निकाल देने की धमकी भी दी थी. सास ने कहा कि राहुल से उनकी बेटी की शादी तय थी. जब-जब राहुल फोन करता, तो कभी बेटी बात करती थी, कभी मैं. इस पर बेटी और पति दोनों शक करने लगे. घर में कलह बढ़ती गई. पति बार-बार ताना मारते थे – 'अब तो राहुल के साथ ही भाग जाओ' वह कहती है कि जब सब कुछ बर्बाद ही हो रहा था, तो उसने वही कर दिया जो उसे सही लगा.

राहुल ने बोला, पहले से जानते थे

राहुल ने भी पुलिस के सामने बयान में कहा कि वह अनीता को पहले से जानता था, क्योंकि उसकी सगाई उसी के घर में हुई थी. वह मानता है कि जो हुआ, वह सबके लिए चौंकाने वाला है, लेकिन उसने यह फैसला उसी के कहने पर ही लिया. राहुल ने कहा – वो मुझसे बात करती थी, रोती थी, कहती थी कि अब जीने की इच्छा नहीं है. मुझे लगा कि अगर मैं उसे ऐसे छोड़ दूँ तो कुछ गलत कर लेगी. इसलिए साथ हो लिया.

Advertisement

थाना प्रभारी ने बताया कि अनीता देवी और राहुल दोनों बालिग हैं और उन्होंने खुद आकर सरेंडर किया है. सीओ ने बताया कि अब महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. अभी महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. मामले की जांच जारी है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement