जमीन के लिए हैवान बन गया भाई, रेता सगी बहन का गला... यूपी के अमरोहा में खौफनाक कांड

अमरोहा में जमीन के विवाद में एक भाई ने अपनी ही सगी बहन की गला काट कर हत्या कर दी. उसने एक जमीन पर मालिकाना हक को लेकर छीन झपट में बहन का गला रेत दिया और जान ले ली. इसके बाद से वह फरार है.

Advertisement
जमीन के टुकड़े का ऐसा लालच! भाई ने रेत डाला बहन का गला (Photo: ITG) जमीन के टुकड़े का ऐसा लालच! भाई ने रेत डाला बहन का गला (Photo: ITG)

बी एस आर्य

  • अमरोहा ,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जमीन के विवाद में एक भाई ने अपनी ही सगी बहन की गला काट कर हत्या कर दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है. वहीं एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने भी घटना का मौका मुआयना किया है मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है आरोपी भाई हत्या कर फरार है पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया है.

Advertisement

तस्वीरें अमरोहा देहात थाना इलाके के नन्हेड़ा गांव की हैं जहां भगवान दास की 32 साल की बेटी संयोगिता को उसके ही सगे भाई ने धारदार हथियार से गला काटकर मार डाला. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीण हैरान हैं कि इंसान लालच में किस कदर हैवान बन सकता है कि अपनी ही बहन को भी मार दे.

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक परिवार में कई दिनों से जमीन बांटने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया जब युवती के सगे भाई ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में संयोगिता की मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पूरे इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी है गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग स्तब्ध जिस भाई ने बहन के साथ बचपन बिताया वही आद लालच में इतना निर्दयी बन गया कि बहन को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement