'बाय-बाय बांग्लादेश...' जोश-जोश में Facebook पर पोस्ट किया वीडियो, UP में ऐसे पकड़ा गया कपल

अमरोहा में बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रीना ने सोशल मीडिया पर 'बाय-बाय बांग्लादेश' का वीडियो पोस्ट किया था जिससे उनकी पोल खुल गई. दोनों नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर मंडी धनौरा क्षेत्र में रह रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और हिरासत में लिया. मामले की वैधानिक जांच जारी है.

Advertisement
'बाय-बाय बांग्लादेश',Facebook पोस्ट से UP में पकड़ा गया कपल (Photo: ITG) 'बाय-बाय बांग्लादेश',Facebook पोस्ट से UP में पकड़ा गया कपल (Photo: ITG)

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, रीना बेगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बाय-बाय बांग्लादेश' का वीडियो पोस्ट किया था, जो पुलिस की नजर में आया. इसके बाद अमरोहा पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ जांच शुरू की और उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement

रीना बेगम बांग्लादेश की नागरिक हैं और उनके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट भी मौजूद है. अमरोहा पुलिस के अनुसार, रीना और राशिद की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी, जहां दोनों अस्पताल में नौकरी करते थे. दोस्ती के बाद उनकी शादी हुई और दोनों 6 साल पहले सऊदी अरब में निकाह कर चुके थे. इस वर्ष मार्च में रीना बांग्लादेश आई और राशिद भी वहां पहुंचा. इसके बाद 9 अक्टूबर को दोनों नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर अमरोहा जिले के मंडी धनौरा क्षेत्र में रहने लगे.

सीओ धनोरा सर्किल अंजली कटारिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत जांच की. जांच में पता चला कि रीना और राशिद बिना किसी वैध दस्तावेज़ या वीजा के भारत में प्रवेश कर अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और उन्हें हिरासत में लिया.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने यह भी बताया कि रीना बेगम के सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी यात्रा और भारत में अवैध प्रवेश का पता चला. फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दोनों के अवैध प्रवेश और रहन-सहन के पीछे और कौन-कौन से लोग शामिल थे.

अमरोहा में इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या रीना को बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा या उसे अपने पति राशिद के साथ अमरोहा में रहने की अनुमति दी जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement