अमेठी: PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग भागी महिला, घर पर लटक रहा ताला, विभाग ने दिया नोटिस

अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार रुपये की पहली किश्त पाते ही एक महिला अपने प्रेमी के फरार हो गई. इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.

Advertisement
अमेठी में प्रेमी के साथ भागी महिला (Photo: AI-generated) अमेठी में प्रेमी के साथ भागी महिला (Photo: AI-generated)

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी ,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार रुपये की पहली किश्त पाते ही एक महिला अपने प्रेमी के फरार हो गई. घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल, विभाग द्वारा महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए गए हैं. 

पूरा मामला अमेठी विकास खंड के रेभा गांव का है. यहां रहने वाली उतरा कुमारी की शादी 2013 में गांव के ही रहने वाले राम सजीवन के साथ हुई थी. लेकिन बीमारी के चलते राम सजीवन की 2023 में मौत हो गई. जिसके बाद महिला को विधवा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. 

Advertisement

बीते दिनों महिला के खाते में आवास योजना की पहली किश्त विभाग द्वारा भेजी गई. मगर पहली किश्त आते महिला अपने 3 बच्चों को लेकर  प्रेमी के साथ फरार हो गई. आज तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है. 

उतरा कुमारी के फरार होने के बाद उसके घर पर कई महीने से ताला लटका हुआ है. गांव के किसी भी शख्स को उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. ग्रामीणों की माने तो पति की मौत के बाद महिला का एक आदमी के साथ संबंध था, जो लगातार उससे मिलने घर पर आता था. पूर्व में महिला के प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया जा चुका है, मगर दोनों नहीं माने. 

ये भी पढ़ें- PM आवास योजना की पहली किस्त लेते ही लापता हुई 11 महिलाएं, एक अपने प्रेमी के साथ फरार

Advertisement

महिला के फरार होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी लगातार महिला और उसके प्रेमी को पता करने में जुटे हुए हैं. लेकिन कुछ भी सुराग नहीं लगा है. अब संबंधित विभाग द्वारा महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर मामले की जांच की जा रही है. 

महिला की पड़ोसन निर्मला ने बताया कि वह आवास योजना का पैसा लेकर चली गई है. उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है. इसके पहले भी महिला का प्रेमी जब घर आता था तो परिजन विरोध करते थे. पुलिस भी आई थी. लेकिन दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ. 

एक और ग्रामीण संदीप ने बताया कि हमको पता चला है कि महिला का पहले से प्रेम प्रसंग था. जब पीएम आवास का पैसा आया तो महिला वो पैसा लेकर फरार हो गई. चूंकि, उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था इसलिए आशंका है कि वह प्रेमी संग ही भागी है. 

उधर, इस पूरे मामले में बीडीओ बृजेश सिंह ने कहा कि एक महिला द्वारा आवास का पैसा पाने के बाद प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement