अमेठी में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली महिला, दो साल पहले हुई थी शादी

अमेठी के डूगापुर गांव में 25 साल की महिला सपना संदिग्ध हालात में घर के अंदर फंदे से लटकी मिली. दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. पीपरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की. एसएचओ ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या और अन्य सभी कोणों से जांच कर रही है.

Advertisement
घर में मिली महिला की लाश  (Photo: Representational ) घर में मिली महिला की लाश (Photo: Representational )

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार को एक 25 साल की विवाहित महिला सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पीपरपुर थाना क्षेत्र के डूगापुर गांव में अपने घर के भीतर सपना को फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई.

Advertisement

विवाहित महिला फंदे से लटकी मिली

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सपना की शादी को केवल दो साल हुए थे. सुबह जब उसके परिवार के सदस्यों ने कमरे का दरवाजा खोला, तो सपना को फांसी के फंदे से लटका देखकर वे सन्न रह गए. परिवार ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पीपरपुर थानाध्यक्ष एसएचओ श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन चूंकि परिस्थितियां संदिग्ध हैं, इसलिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

हर एंगल से मामले की जांच जारी: पुलिस

फॉरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की और घटनास्थल से सैंपल जुटाए. टीम यह भी देख रही है कि सपना के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान या संघर्ष के प्रमाण मौजूद थे या नहीं. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन और घरेलू सामान की भी जांच की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले कोई विवाद या तनाव तो नहीं था.

Advertisement

परिवार ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सपना पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने सपना के पति और ससुरालवालों से पूछताछ की है और मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक विश्लेषण के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या है या कुछ और. पुलिस घटनाक्रम को बेहद गंभीरता से ले रही है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement