अमेठी में सड़क हादसा: रोडवेज बस से टकराई एंबुलेंस, चालक की मौत

अमेठी में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस और एंबुलेंस में टक्कर हो गई. जिससे एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत. (Photo: Representational ) सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक रोडवेज बस और एंबुलेंस के बीच टक्कर हो गई. जिससे एंबुलेंस के 30 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर पीपरपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास हुआ. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजवा दिया है. जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

एक एजेंसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर पीपरपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास एक रोडवेज बस और मेडिकल वैन के बीच टक्कर हो गई. जिससे 30 वर्षीय एंबुलेंस चालक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हरदोई में बीजेपी MLC के बेटे की एसयूवी का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरे तरफ पलटी

मंगलवार देर रात हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बहराइच डिपो की एक बस मंगलवार रात प्रयागराज से अयोध्या जा रही थी. तभी मुख्य सड़क पर आ रही एक एंबुलेंस से उसकी टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, पानी के टैंकर से टकराई बुलेट... बीटेक के 3 छात्रों की मौत

Advertisement

मुंबई निवासी एंबुलेंस चालक इज़हार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. पीपरपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement