अमेठी में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार... बड़ी बेटी की शादी हो चुकी और दूसरी की शादी तय, एक हफ्ते बाद पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी

यूपी के अमेठी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. महिला के लापता होने के एक सप्ताह बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रेमी के साथ फरार हुई महिला. (Photo: Representational) प्रेमी के साथ फरार हुई महिला. (Photo: Representational)

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव में पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के लापता होने के बाद पति ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके एक सप्ताह बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, करौंदी गांव की महिला 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई. परिजनों ने पहले तो आसपास तलाश की, लेकिन जब एक सप्ताह तक उसका कोई पता नहीं चला तो पति ने पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला के पति का आरोप है कि पत्नी सहजीपुर गांव के एक युवक के साथ चली गई है. वह अब तक वापस नहीं लौटी है.

यह भी पढ़ें: हाथ-पैर बांधे, पेट फाड़ा फिर तेजाब से शव जलाया, अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की बर्बर हत्या

परिजनों ने कहा कि महिला के पांच बच्चे हैं. बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी की शादी 8 मार्च 2026 को तय है. इसके अलावा परिवार के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं और सबसे छोटा बेटा घर पर रहकर मजदूरी करता है. मां के इस तरह अचानक घर छोड़कर चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है.

Advertisement

महिला के पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी का पता लगाया जाए, ताकि परिवार टूटने से बच सके. वहीं परिजनों का कहना है कि आने वाली बेटी की शादी को लेकर भी वे बेहद चिंतित हैं. वहीं संग्रामपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पति की शिकायत के आधार पर महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement