हाथ-पैर बांधे, पेट फाड़ा फिर तेजाब से शव जलाया, अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की बर्बर हत्या

अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति यूसुफ के हाथ-पैर बांधकर पेट फाड़ा गया और शव को तेजाब डालकर जलाया गया. पुलिस को शव कासगंज में ईंट-भट्टे के पास मिला. पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि प्रेमी दानिश फरार है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
प्रेमी के लिए पति को मारा. (Photo: Mohd Akram Khan/ITG) प्रेमी के लिए पति को मारा. (Photo: Mohd Akram Khan/ITG)

आमिर खान

  • अलीगढ़,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल पति की बेरहमी से हत्या कराई, बल्कि शव को पहचान न हो सके इसलिए तेजाब से जला भी दिया. यह खौफनाक घटना छर्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां यूसुफ नामक व्यक्ति की दर्दनाक हत्या उसके ही घरवालों ने की साजिश में अंजाम दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा 29 जुलाई को घर से काम पर गया था और फिर लौटकर नहीं आया. वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः परिजनों ने छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर बहला-फुसलाकर बुलाया... बैंड वाले की दुकान में किया रेप... अलीगढ़ में शर्मनाक वारदात

कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जो बुरी तरह से तेजाब से जला हुआ था और ईंट-भट्टों के बीच पड़ा था. शव में कीड़े पड़ चुके थे. पुलिस ने शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में की. जांच में सामने आया कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई.

Advertisement

हत्या से पहले यूसुफ के हाथ-पैर बांधे गए और धारदार हथियार से उसका पेट फाड़ा गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दानिश और उसके परिजन अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. DSP धनंजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement