अमेठी: बहन से छेड़छाड़ का किया विरोध, पुलिस ने भाई को ही बना दिया आरोपी, जानें पूरा मामला

अमेठी में छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टा उसके भाई को ही आरोपी बना दिया. छात्रा ने बताया कि आरोपी उसे लगातार परेशान करता था. भाई के विरोध करने पर मारपीट भी हुई. परिवार कई दिनों से न्याय की मांग कर रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही. पुलिस का दावा है कि छेड़छाड़ गलत है और मारपीट के चलते केस दर्ज हुआ.

Advertisement
छात्रा के साथ छेड़छाड़ (Photo: Abhishek Kumar Tripathi/ITG) छात्रा के साथ छेड़छाड़ (Photo: Abhishek Kumar Tripathi/ITG)

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी ,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय छात्रा के भाई को ही आरोपी बना दिया. मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता अमेठी में पढ़ाई और कोचिंग के लिए आती थी. इसी दौरान गांव का रहने वाला आरोपी शैलेश सिंह उससे आए दिन रास्ते में छेड़छाड़ करता था और फब्तियां कसता था.

Advertisement

काफी समय तक परेशान होने के बाद छात्रा ने यह बात अपने भाई को बताई. भाई ने आरोपी से बात कर समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उल्टा भाई के साथ मारपीट कर दी और गलत फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद छात्रा और उसका भाई 24 अक्टूबर को थाने पहुंचे और शिकायत दी.

छात्रा के साथ छेड़छाड़ा

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत स्वीकार तो कर ली, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय समझौते का दबाव बनाने लगी और शिकायत पत्र लेकर वापस भेज दिया. जब पीड़ित पक्ष ने समझौता करने से मना कर दिया, तो पुलिस ने आरोपी शैलेश से ही शिकायत लेकर छात्रा के भाई के खिलाफ ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया. परिवार का कहना है कि वह पिछले एक सप्ताह से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Advertisement

पीड़ित छात्रा के भाई के खिलाफ केस दर्ज

छात्रा का कहना है कि वह न्याय चाहती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं छात्रा के भाई ने भी बताया कि वह अपनी बहन के लिए न्याय मांग रहा था, लेकिन उस पर ही केस दर्ज कर दिया गया. इस मामले में थाना प्रभारी रवि सिंह का कहना है कि छेड़छाड़ की शिकायत गलत है और छात्रा के भाई ने ही आरोपी के साथ मारपीट की थी, इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement