अमेठी में मामूली बात को लेकर BJP नेता की चाकू से गोदकर हत्या, दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

यूपी के अमेठी में भाजपा नेता को दोस्त ने अपने घर बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद शव कमरे में छिपा दिया और फरार हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
BJP नेता की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. BJP नेता की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा नेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष को उनके दोस्त ने ही मामूली बात को लेकर घर बुलाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना मोहनगंज थाने के कोची गांव की है. यहां भाजपा नेता रविन्द्र सिंह का गांव के रहने वाले दोस्त से मामूली विवाद हो गया था. इसके बाद उस दोस्त ने रविंद्र सिंह को किसी बहाने अपने घर बुलाया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भाजपा नेता के शव को अपने घर के कमरे में छिपा दिया और फरार हो गया. इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

घटना के बाद मृतक भाजपा नेता की पत्नी सरिता सिंह की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी. इसमें गांव के रहने वाले रविंद्र की हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, केस दर्ज पर जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement